IND vs NZ : बारिश के कारण भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच रद्द, अब 20 को खेला जाएगा दूसरा मैच टैग:#IndiavsNewZealand, #RainAtWellington, #INDvsNZ1stT20, #Weather, #HardikPandya, #इंडियाऔरन्यूजीलैंड, #पहलाटी20मैचरद्दभारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच रद्दनई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच रद्द हो गया है. शुक्रवार को बिना टॉस और बिना एक गेंद फेंके बारिश के कारण पहला टी20 मैच रद्द हो गया है. गौरतलब है वेलिंगटन में लगातार हो रही बारिश के कारण आज का मैच नहीं हो सका और फैंस को काफी निराशा झेलनी पड़ी है.लगातार होती रही बारिशयह मुकाबला भारतीय समयानुसार 12 बजे शुरू होना था. न्यूजीलैंड के समयानुसार शाम 7 बजे टॉस होना था लेकिन बारिश नहीं रुकी. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में जानकारी दी है. बाद में पिच को ढक दिया गया. हालांकि न्यूजीलैंड में अत्याधुनिक सुविधाएं होने के चलते जल्दी ही पानी निकाल लिया जाता लेकिन बारिश ने रुकने का नाम नहीं लिया. आखिरकार मैच को रद्द कर दिया गया.दूसरा टी20 मैच 20 कोदोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच 20 नवम्बर को खेला जाएगा. इसके लिए दोनों ही टीमें अब माउंट माउंगानुई के लिए रवाना होंगी। इंडिया और न्यूजीलैंड का दूसरा टी20 मैच बे-ओवल मैदान पर खेला जाएगा. उम्मीद है कि रविवार को होने वाले इस मैच में मौसम साफ देखने को मिलेगा.(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
टेस्ट मैच बन गया मजाक...0 पर आउट हुए 7 बल्लेबाज, 27 पर टीम ऑलआउट, क्रिकेट इतिहास में बन गया नया रिकॉर्ड ..ऑस्ट्रेलिया ने इस पिंक बॉल टेस्ट में वेस्टइंडीज को महज 27 रन पर समेटा, जो 70 साल ......
मैच के दौरान खिलाड़ियों का फैमिली से दूर रहना सही, BCCI के नियम को गंभीर का भी समर्थन ..भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की संशोधित यात्रा नीतियों का ......
IPL टिकट घोटाला मामले में CID ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जगन मोहन राव को किया गिरफ्तार..हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के अध्यक्ष ए. जगन मोहन राव को बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ......