टी20 विश्व कप फाइनल जीत सकता अफगानिस्तान, बड़ी-बड़ी टीमों को पिला चुके हैं पानी
File Photo


नई दिल्ली : अफगानिस्तान की टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप में वो करके दिखाया जो कई दिग्गज खुलकर तो कई दबी आवाज में बोल रहे थे. अफगानिस्तान की टीम ने बड़े-बड़े सूरमाओं को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी ताकतवर टीम को मात देकर अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम बनी. अब उसकी नजर फाइनल पर है और चोकर्स का दाग झेलने वाली साउथ अफ्रीका से सामना है.

राशिद खान की कप्तानी वाली टीम ने इस बार के आईसीसी टी20 विश्व कप में कमाल कर दिया है. भारत, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के साथ यह टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई. लीग स्टेज में एक मात्र वेस्टइंडीज से हारने वाली टीम को सुपर 8 के पहले ही मुकाबले में भारत से हार मिली थी. इसके बाद करो या मरो के मुकाबले में उतरी अफगान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पीटकर सनसनी फैला दी. सबकी नजर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले आखिरी मैच पर थी और यहां टीम ने 115 रन का बचाव करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली.

फाइनल में पहुंच सकता है अफगानिस्तान
अफगानिस्तान की टीम के लिए अब तक का सफर टी20 विश्व कप में सपने जैसा रहा है. उसने अपने से बेहतर रैंकिंग वाली टीम को हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई. अब वह फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने से एक कदम दूर है. अफगानिस्तान के लिए यह मुश्किल नहीं है क्योंकि साउथ अफ्रीका की टीम लक्ष्य का पीछा करने में कमजोर है और राशिद खान की टीम इसका बचाव करने में माहिर.

पिछले दो मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 148 रन और बांग्लादेश के सामने 115 रन के लक्ष्य का बचाव टीम ने सफलतापूर्वक किया. साउथ अफ्रीका की टीम लक्ष्य का पीछा करने के मामले में कच्ची है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 135 रन बनाने में टीम के पसीने छूट गए और 7 विकेट गंवा दिए. आखिरी में मुकाबला जैसे तैसे जीता. नीदरलैंड्स के खिलाफ 103 रन बनाने में उसने 6 विकेट गंवा दिए थे. इस सीजन नेपाल जैसी कमतर आंकी जा रही टीम के खिलाफ आखिरी बॉल पर 1 रन से टीम जीती थी.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें

13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जड़े 49 शतक, 12 महीने में किया ये कारनामा, अब राजस्थान ने करोड़ों में खरीदा ..

बिहार के समस्तीपुर में जन्में वैभव सूर्यवंशी नीलामी में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे. महज ......