नई दिल्ली : टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगा. मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. अभी तक टूर्नामेंट में टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी है. ऐसे में भारत जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगा.
दूसरी ओर इंग्लैंड इस टूर्नामेंट में अब तक दो मैच हार चुका है, जबकि भारतीय टीम ने इससे पहले खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया. स्वाभाविक है कि भारतीय टीम पूरे कॉन्फिडेंस है और टीम की निगाहें इंग्लैंड से पुराना हिसाब चुकता करने का है.
भारतीय टीम में हो सकती है चहल की वापसी?
आज होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमों की प्लेइंग-11 में बदलाव की उम्मीद बिल्कुल न के बराबर है. हालांकि गुयाना की पिच को देखते हुए कुछ दिग्गजों ने उम्मीद जताई है कि रोहित इस मैच में 4 स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकते हैं. टीम के पास लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं, जो इंग्लैंड के फिल साल्ट, जोस बटलर, हैरी ब्रूक और जॉनी बेयरस्टो जैसे दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ उपयोगी साबित हो सकते हैं. इसके अलावा रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप की स्पिन तिकड़ी को ही मौका देने की उम्मीद है.
ये हो सकती है भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-11
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड टीम : फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और रीस टॉप्ली.