खराब मौसम के कारण बारबाडोस में फंसी भारतीय टीम, खिलाड़ी होटल के रूम में बंद
File Photo


नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब जीतकर 17 साल से चले आ रहे सूखे को खत्म किया. रोहित शर्मा की टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में रोमांचक मुकाबले में हराकर ट्रॉफी जीती. भारतीय फैंस को अपनी इस चैंपियन टीम का इंतजार है लेकिन भारत लौटने में उनको देरी हो रही है.

दरअसल, बारबाडोस जहां टी20 विश्व कप फाइनल खेला गया था वहां खराब मौसम की वजह से पूरी भारतीय टीम बुरी तरह से फंस गई है. हालात इतने खराब हैं कि सारे खिलाड़ी होटल के कमरे में बंद होने को मजबूर हैं. भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने के बाद जल्दी से जल्दी अपने देश लौटना चाहती है लेकिन बारबाडोस के मौसम ने उनको रोक रखा है.

मौसम विभाग ने बारबाडोस में चक्रवाती तूफान की आशंका जताई है और इसको लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसकी वजह से वहां की सारे एयरपोर्ट्स को फिलहाल बंद कर दिया गया है. बारबाडोस से सारी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. स्थानीय लोगों को भी घर से निकलने को मना किया गया है. तूफान की वजह से पूरे इलाके में कर्फ्यू जैसा माहौल है.

भारतीय टीम होटल में बंद
बारबाडोस के मौसम की वजह से भारतीय टीम को होटल के कमरे में ही बंद रहना पड़ रहा है. बाहर निकलने को लेकर सख्त चेतावनी जारी की जा चुकी है. तूफान की आशंका को देखते हुए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी होटल के अपने अपने कमरे में ही बंद हैं. रिपोर्ट की माने तो इस वक्त होटल में 70 सदस्यों को होने की जानकारी दी गई है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें