पीएम हाउस में खिलाड़ियों के साथ मुलाकात का वीडियो सामने आया है.
नई दिल्ली : भारत ने बारबाडोस की धरती पर साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल जीतकर विदेशी सरजमीं पर तिरंगा लहराया था. टीम इंडिया आज ट्रॉफी लेकर स्वदेश वापस आ गए है. इसके साथ भारतीय टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और बैठकर चर्चा की. टीम इंडिया अब से कुछ देर बाद मुंबई में विक्ट्री परेड में होने के लिए रवाना हो गई है.
रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह समेत टीम इंडिया के खिलाड़ी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए पीएम हाउस पहुंचे तो वे अलग ही अंदाज में नजर आए. पीएम हाउस में खिलाड़ियों के साथ मुलाकात का वीडियो सामने आया है, जिसमें पीएम मोदी उनके अनुभव के बारे में जान रहे हैं. प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से पूछा कि उनका फाइनल मैच और आखिरी ओवर में कैसा अनुभव था.
टी20 विश्व कप जीत कर स्वदेश लौटी टीम इंडिया के खिलाड़ी सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंचे. पीएम मोदी ने भारतीय टीम को नाश्ते पर आमंत्रित किया था. भारतीय टीम गुरुवार तड़के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची थी.
पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना होंगे, जहां बीसीसीआई ने नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े तक एक किलोमीटर की विजय परेड की व्यवस्था की है. इसके बाद, विजेता टीम को वानखेड़े स्टेडियम में सम्मानित भी किया जाएगा.
बीसीसीआई ने टीम के लिए एक विशेष चार्टर्ड एयर इंडिया फ्लाइट की व्यवस्था की. बोइंग 777 फ्लाइट नेवार्क, न्यू जर्सी से बुधवार तड़के ब्रिजटाउन के ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची. इसके बाद विशेष विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 4:50 बजे ब्रिजटाउन से रवाना हुआ.