बैडमिंटन कोर्ट मुर्मू और साइना नेहवाल के बीच हुआ बैडमिंटन का मुकाबला, मंझे हुए खिलाड़ी की तरह राष्ट्रपति ने लगाए शॉट
बैडमिंटन खेलती हुईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और साइना नेहवाल


नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन के बैडमिंटन कोर्ट में  राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता साइना नेहवाल के साथ बैडमिंटन खेला. बैडमिंटन खेलने के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने मंझे हुए खिलाड़ी की तरह खेलते हुई नजर आईं  और उन्होंने कई मौके पर साइना नेहवाल को मात भी दी.

दोनों शक्तियों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे पहले बुधवार को राष्ट्रपति मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में प्रतिष्ठित डूरंड कप, प्रेसिडेंट्स कप और शिमला ट्रॉफी का अनावरण किया था. राष्ट्रपति सचिवालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपति का यह प्रेरणादायक कदम ऐसे समय में भारत के बैडमिंटन की महाशक्ति के रूप में उभरने के अनुरूप है, जब महिला खिलाड़ी विश्व मंच पर बड़ा प्रभाव डाल रही हैं.


राष्ट्रपति का पोस्ट
मुर्मू ने अपने x पर पोस्ट करते हुए साइना नेहवाल के साथ मुकाबले की कुछ तस्वीरें साझा की है. तस्वीरों के साथ मुर्मू ने लिखा, ‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का खेलों के प्रति स्वाभाविक प्रेम तब देखने को मिला जब उन्होंने राष्ट्रपति भवन के बैडमिंटन कोर्ट में बहुचर्चित खिलाड़ी साइना नेहवाल के साथ बैडमिंटन खेला.’ साइना सहित पद्म पुरस्कार विजेता महिलाएं ‘उनकी कहानी-मेरी कहानी’ व्याख्यान श्रृंखला के तहत राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में व्याख्यान देंगी और दर्शकों से बातचीत करेंगी.

साइना नेहवाल का पोस्ट 
साइना नेहवाल ने भी राष्ट्रपति के साथ खेलने का मौका मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की. नेहवाल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "भारत के राष्ट्रपति के साथ खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है... यह मेरे जीवन का कितना यादगार दिन है. मेरे साथ बैडमिंटन खेलने के लिए राष्ट्रपति जी  का बहुत-बहुत धन्यवाद."

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें

करुण नायर ने 7 पारी में लगाए थे 5 शतक फिर भी 6 मैच खेलकर हो गए थे टीम से बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी में भी किया गया नजरअंदाज ..

भारत के लिए टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी लगाकर सनसनी मचाने वाले करुण नायर महज 6 मैच खेलकर ......

Khel Ratna Award 2024: मनु भाकर-डी गुकेश, हरमनप्रीत सिंह समेत चार खिलाड़ी खेल रत्न से सम्मानित, 32 खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड..

राष्ट्रपति ने 32 ख‍िलाड़‍ियों को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा. इसके अलावा राष्ट्रपति मुर्मू ने अर्जुन पुरस्कार (लाइफटाइम), ......