हार्दिक पांड्या के बाहों में ये मिस्ट्री गर्ल कौन ? पत्नी नताशा ने बोलीं- 'हर चीज से प्यार करो पर...'
हार्दिक पांड्या और प्राची सोलंकी


नई दिल्ली : हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टैनकोविक के बीच पिछले काफी समय से कुछ मतभेद चल रहा हैं. जिसके चलते दोनों पिछले छह महीने से अलग रह रहे हैं. दोनों के बीच तलाक की खबरें चल रही हैं. का बाजार गर्म है. दोनों के बीच मनमुटाव क्यों है? ये जानने के लिए फैंस भी बेताब हैं. लेकिन, दोनों ने इस मामले पर चुप्पी बनाई हुई है.

फ़िलहाल हार्दिक को लेकर खबरें हैं कि उनकी जिंदगी में अब कोई और आ गया है. सोशल मीडिया पर इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिसके बाद नताशा संग उनके तलाक की खबरों पर जोर दे दिया है. मिस्ट्री गर्ल संग हंसते हुए हार्दिक ने पोज दिए, तो नताशा स्टैनकोविक खुद को रोक नहीं सकीं. मिस्ट्री गर्ल के साथ हार्दिक की फोटो सामने आने के बाद नताशा ने ऐसे रिएक्ट किया.

हार्दिक संग मिस्ट्री गर्ल की तस्वीरें सामने आने के बाद नताशा का क्रिप्टिक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में नताशा हवा में गिटार बजाते नजर आ रही हैं. साथ ही में वह अपने जिम में आईने के सामने गाना गा रही है. उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘हर चीज से प्यार करो, लेकिन भगवान को मत खो.’

वहीं, दूसरे वीडियो में वह एंडी ग्रामर के ‘डोंट गिव अप ऑन मी’ गाने को गाती सुनाई दे रही हैं.

आपको बता दें कि हार्दिक की हाल ही में जिस मिस्ट्री गर्ल के साथ सोशल मीडिया तस्वीरें सामने आईं. उनका नाम प्राची सोलंकी है. प्राची सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं और मेकअप आर्टिस्ट भी हैं. प्राची ने भी तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘फैन गर्ल मूमेंट.’

इस कैप्शन से हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि ये सिर्फ एक फैन है. वहीं, कुछ उन्हें शादी करने का सलाह दे रहे हैं. प्राची ने सिर्फ हार्दिक के साथ ही नहीं, उनकी भाभी पंखुड़ी और भाई क्रुणाल के साथ भी फोटोज शेयर की हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें