Asia Cup 2024 : भारत-पाक मैच के लिए रेणुका सिंह ने छोड़ी भाई की शादी, कहा-'पहले देश, फिर शादी...'टैग:#WomenAsiaCup2024, #IndiaPakistanMatch, #Asiacup, #BCCICricket, #Today, #IndianWomenCricketer, #RenukaSingh, #TeamIndiaCaptainभारतीय क्रिकेट टीम की स्टार गेंदबाज रेणुका सिंहशिमला : ”पहले देश, फिर भाई की शादी, इसलिए मैच की वजह से मैरिज में शामिल नहीं हो पाऊंगी”. भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार गेंदबाज रेणुका सिंह ने एशिया कप-2024 में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए अपनी भाई की शादी छोड़ दी. मां से फोन पर बातचीत में उन्होंने उपरोक्त बातें कहीं. बता दें कि महिला क्रिकेटर रेणुका सिंह के भाई की शादी 19 जुलाई की शाम को को हिमाचल प्रदेश में हुई. लेकिन, इसी दौरान, पाकिस्तान के खिलाफ मैच की वजह से रेणुका सिंह शादी समारोह में शामिल नहीं हो सकी और शादी की रस्में वीडियो कॉल पर देखीं.जानकारी के अनुसार, भाई के लगन के दौरान रेणुका सिंह ने वीडियो कॉल पर जरूर बात की और फिर शादी के रस्मे देखीं. बता दें कि रेणुका सिंह हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू से हैं और वह भारतीय टीम की स्टार गेंदबाज हैं.पाकिस्तान के खिलाफ किया कमालबता दें कि मौजूदा समय में क्रिकेटर रेणुका सिंह टीम इंडिया की तरफ से एशिया कप 2024 में खेल रही हैं. 19 जुलाई को भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ. इस मैच में रेणुका सिंह ने शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट भी हासिल किए हैं. मैच में भारत ने पाकिस्तान को मात दी.(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
टेस्ट मैच बन गया मजाक...0 पर आउट हुए 7 बल्लेबाज, 27 पर टीम ऑलआउट, क्रिकेट इतिहास में बन गया नया रिकॉर्ड ..ऑस्ट्रेलिया ने इस पिंक बॉल टेस्ट में वेस्टइंडीज को महज 27 रन पर समेटा, जो 70 साल ......
मैच के दौरान खिलाड़ियों का फैमिली से दूर रहना सही, BCCI के नियम को गंभीर का भी समर्थन ..भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की संशोधित यात्रा नीतियों का ......
IPL टिकट घोटाला मामले में CID ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जगन मोहन राव को किया गिरफ्तार..हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के अध्यक्ष ए. जगन मोहन राव को बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ......