बांग्लादेश से हार के बाद पाकिस्तान को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की अंकतालिका में भी झटका लगा है.
नई दिल्ली : बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को रावलपिंडी टेस्ट मैच में 10 विकेट से हरा दिया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ यह पहली जीत रही. मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 30 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने बगैर विकेट गंवाए हासिल कर मैच अपने नाम किया. पहली बार पाकिस्तान को अपने घर में टेस्ट मैच में 10 विकेट से हार मिली है.
हार के बाद पाकिस्तान को लगा झटका
बांग्लादेश से हार के बाद पाकिस्तान को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की अंकतालिका में भी झटका लगा है. पाकिस्तान टीम अब आठवें नंबर पर फिसल गई है. पाकिस्तान के अब तक 6 मैच में दो जीत और चार हार से 22 अंक हैं. पाकिस्तान का अंक प्रतिशत 30.56 है. उधर शानदार जीत के साथ बांग्लादेश की टीम अब छठे नंबर पर आ गई है. बांग्लादेश के 5 मैचों से 24 अंक है और उसका अंक प्रतिशत 40 है.
बता दें कि WTC की अंकतालिका में फिलहाल भारतीय टीम 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर है. भारत के अब तक 9 मैच में छह जीत, दो हार और एक ड्रॉ से 74 अंक हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है. कंगारू टीम के 12 मैच में 8 जीत, तीन हार एवं एक ड्रॉ से 90 अंक हैं. उसका अंक प्रतिशत 62.50 है.
न्यूजीलैंड टीम WTC टेबल में तीसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड के 6 मैच में तीन जीत और तीन हार से 36 अंक हैं. कीवी टीम का अंक प्रतिशत 50.00 है. इसके बाद इंग्लैंड चौथे, श्रीलंका पांचवें और बांग्लादेश छठे पायदान पर है. जबकि साउथ अफ्रीका सातवें, पाकिस्तान आठवें और वेस्टइंडीज नौवें नंबर पर है. कहने का अर्थ यह है कि WTC टेबल में पाकिस्तान सिर्फ वेस्टइंडीज से आगे है.