नई दिल्ली : दिल्ली प्रीमियर लीग में ईस्ट दिल्ली राइडर्स (EDR) और पुरानी दिल्ली-6 (PD) के बीच मैच खेला गया. मुकाबले में राइडर्स टीम के ओपनर अनुज रावत और सुजल सिंह ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और टीम को 26 रनों से जीत दिलाई.
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुरुवार (29 अगस्त) को खेला गया, जिसमें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राइडर्स टीम ने बगैर विकेट गंवाए 241 रनों का स्कोर बनाया. इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज 24 साल के अनुज रावत ने 66 गेंदों पर नाबाद 121 रनों की आतिशी पारी खेली.
इस दौरान अनुज ने 11 छक्के औऱ 6 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 183.33 का रहा. दूसरी ओर सुजल सिंह ने 57 गेंदों पर 108 रन जड़ दिए. उन्होंने 9 छक्के और 7 चौके जड़े. सुजल का स्ट्राइक रेट 189.47 का रहा. इन दोनों की जोड़ी ने टी20 इतिहास का एक धांसू रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
दरअसल, अनुज और सुजल की जोड़ी ने टी 20 क्रिकेट में पहले विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी (नाबाद 241) की. जबकि ऐसा करने वाली यह पहली भारतीय जोड़ी है. टी20 क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड नाबाद 258 रनों का है.
दिल्ली राइडर्स ने ऐसे जीता यह मुकाबला
दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने 242 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में पुरानी दिल्ली-6 टीम ने पूरा जोर लगाया, लेकिन मुकाबला नहीं जीत सकी. इस टीम ने 8 विकेट गंवाकर 215 रन बनाए औऱ मुकाबला 26 रनों से गंवा दिया.