नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच के रिश्ते को लेकर लोग तरह तरह की बातें करते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान दोनों के बीच हुई झड़प के बाद तो कई तरह की बातें सामने आने लगी थी. अब गंभीर भारतीय टीम के मुख्य कोच हैं और विराट कोहली के साथ काम कर रहे हैं. ऐसे में बीसीसीआई ने दोनों का एक वीडियो जारी किया है जिसके बाद दिल्ली के इन दोनों ही दिग्गजों के बीच के रिश्ते को लेकर चल रही सारी खबरें बंद हो जाएंगी.
बीसीसीआई टीवी पर विराट कोहली ने कोच गौतम गंभीर का इंटरव्यू लिया. इसमें उन्होंने कुछ निजी सवाल किए जबकि कुछ सवाल ऐसे थे जिसे लोग जानना चाहते थे. इंटरव्यू के दौरान गंभीर ने एक ऐसा खुलासा किया जिसे ज्यादातर लोग नहीं जानते थे. उन्होंने बताया कि 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर टेस्ट में 436 बॉल पर 137 रन की पारी के दौरान वो हनुमान चालीसा पढ़ रहे थे. उनकी वजह से ऐसा शक्ति मिली और इस तरह की जुझारू पारी खेली.
“2015 में जब आपने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जमकर रन बनाए थे तो मुझे याद है आपने बताया था कि हर एक बॉल के आने से पहले ओम नम: शिवाय का जाप किया करते थे. इसकी वजह से आप एक ऐसे अलग स्थिति में पहुंच गए थे जहां सबकुछ गजब था. मैंने नेपियर की जारी जब खेली तो ऐसा ही कुछ मेरे साथ भी था. मैं जब उसके बारे में सोचता हूं तो लगता है कि क्या मैं उसी तरह से फिर ढाई दिन बल्लेबाजी कर सकता था, जवाब होगा नहीं. वो जो मैंने टेस्ट मैच के दौरान लगातार ढाई दिनों में हनुमान चालीसा सुनता था.”
“आपके लिए ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल परिस्थिति में हर बॉल का सामना करने से पहले जो काम आपके लिए ओम नम: शिवाय का जाप करने पर हुआ वैसा ही काम मेरे लिए हनुमान चालीसा ने किया था. मैं क्यों उस खास तरह की स्थिति में खुद को पाने की बात कर रहा हूं क्योंकि ऐसा आपके करियर में कभी कभी ही होता है. ऐसा सिर्फ और सिर्फ ईश्वर की शक्ति की वजह से ही होता है.”