टीम इंडिया के फ्लॉप खिलाड़ियों पर बढ़ रहा संन्यास का दबाव...विराट-रोहित के बाद अब इस खिलाड़ी को शता रहा डर टैग:#ChampionsTrophy, #RavindraJadeja, #रवींद्रजडेजा, #विराटकोहली, #रोहितशर्मा, #भारतीयटीम, #चैंपियंसट्रॉफी, #RohitSharma, #ViratKohliFile Photoनई दिल्ली : पिछले कुछ महीनों में करारी हार के बाद भारतीय दिग्गज क्रिकेटरों पर संन्यास का दबाव बढ़ रहा है. रविचंद्रन अश्विन तो अलविदा कह चुके हैं. अब सबसे ज्यादा दबाव रोहित शर्मा और विराट कोहली पर है. हर कोई इनके संन्यास के फायदे और नुकसान गिना रहा है. लेकिन एक ऑलराउंडर के दबाव की बात कम ही हो रही है. यह ऑलराउंडर कोई और नहीं, ब्रिस्बेन टेस्ट में भारत को हार से बचाने वाले रवींद्र जडेजा हैं. टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके जडेजा को अब शायद ही वनडे मैचों में मौका मिले.भारतीय टीम को 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. इसके बाद 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम घोषित करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी है. भारत को अपने सारे मैच यूएई में खेलने हैं. ऐसे में भारत अपनी टीम में कम से कम 3 स्पिनरों को जरूर जगह देगा. इसके बावजूद रवींद्र जडेजा की टीम में जगह बनती नहीं दिख रही है.भारत 15 सदस्यीय टीम में अगर 4 बैटर और 2 विकेटकीपर चुनता है तो एक अतिरिक्त ऑलराउंडर की जगह बनेगी. ऐसा होने पर रवींद्र जडेजा टीम में जगह बना सकते हैं. अगर भारतीय टीम 5 स्पेशलिस्ट बैटर्स के साथ जाती है तो फिर जडेजा की पोजीशन पर खतरा दिखता है. इसकी एक वजह यह भी है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट इन दिनों युवा खिलाड़ियों को खूब बढ़ावा दे रहा है. रविचंद्रन अश्विन को बाहर रखकर वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में जगह देना इसका सबूत है.भारतीय टीम में चुने जाने के लिए बतौर स्पिन ऑलराउंडर और स्पिनर रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव दावेदर हैं. पिछले कुछ समय से वनडे मैचों में रवींद्र जडेजा पर अक्षर पटेल को वरीयता दी जाने लगी है. ऐसे में भारत अगर प्लेइंग इलेवन में 3 स्पिनर शामिल करता है तो वे अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव हो सकते हैं. यानी यह भी संभव है कि जडेजा टीम में तो चुन लिए जाएं लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह ना मिले.36 साल के रवींद्र जडेजा भारत के लिए 197 वनडे, 80 टेस्ट और 74 टी20 मैच खेल चुके हैं. अब जो खिलाड़ी 15 साल से देश के लिए खेल रहा है, अगर वह प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाता तो कोई हैरानी नहीं होगी अगर वे संन्यास के बारे में सोचने लगे. लेकिन अगर ऐसा होता भी है तो सिर्फ वनडे फॉर्मेट के लिए होगा. टेस्ट क्रिकेट में रवींद्र जडेजा की टीम में जगह सुरक्षित लगती है. उन्हें अब बैटिंग ऑलराउंडर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. इंग्लैंड के खिलाफ जून में भी जडेजा छठे नंबर पर बैटिंग करते नजर आ सकते हैं. हां, वनडे टीम में वे अपनी जगह खोते नजर आ रहे हैं.भारत की संभावित टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल/संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह/रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे/नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह/मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
ICC Champions Trophy 2025 : चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान...शुभमन गिल बड़ी जिम्मदारी, यशस्वी-शमी की वापसी ..आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. 18 जनवरी (शनिवार) ......
करुण नायर ने 7 पारी में लगाए थे 5 शतक फिर भी 6 मैच खेलकर हो गए थे टीम से बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी में भी किया गया नजरअंदाज ..भारत के लिए टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी लगाकर सनसनी मचाने वाले करुण नायर महज 6 मैच खेलकर ......
Khel Ratna Award 2024: मनु भाकर-डी गुकेश, हरमनप्रीत सिंह समेत चार खिलाड़ी खेल रत्न से सम्मानित, 32 खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड..राष्ट्रपति ने 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा. इसके अलावा राष्ट्रपति मुर्मू ने अर्जुन पुरस्कार (लाइफटाइम), ......