इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच कल, कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI
File Photo


नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बुधवार 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पिछली टेस्ट सीरीज के निराशाजनक प्रदर्शन को पीछे छोड़ आगे बढ़ना चाहेगी. कोच गौतम गंभीर की नजर इंग्लैंड के खिलाफ दमदार प्लेइंग इलेवन उतारने पर रहेगी. मोहम्मद शमी की वापसी हो रही है जबकि चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रखे गए संजू सैमसन भी अपना दम दिखाना चाहेंगे.

भारतीय टीम नए साल में अपने घर पर पहली सीरीज खेलने के लिए तैयार है. कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान पर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत जीत के साथ आगाज करना चाहेगा. इंग्लैंड की टीम की कमान जोस बटलर के हाथों में होगी. भारत ने पिछले 15 मैचों में से 13 मैच जीते हैं और टीम इंडिया अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी.

शमी की वापसी, सैमसन पर नजर
भारत के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं. 34 साल के इस धुरंधर ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला. पिछले साल टी20 में तीन शतक जमाकर रिकॉर्ड बनाने वाले संजू सैमसन पर भी सबकी नजरें होंगी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई टीम में उनको जगह नहीं दिए जाने के बाद काफी विवाद हो चुका है.

भारत की संभावित XI:
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें