जलवा है हमारा...रणजी मैच विराट कोहली को देखने टूट पड़े फैंस, आधी रात से लाइन में लगे लोग टैग:#ViratKohli, #RanjiTrophy2025, #DelhivsRailways, #RanjiTrophyMatch, #विराटकोहली, #रणजीट्रॉफी, #अरुणजेटलीस्टेडियमविराट कोहलीनई दिल्ली : विराट कोहली एक बार फिर 30 जनवरी को रणजी क्रिकेट के मैदान में उतरे हैं. ऐसा पहली बार है जब 13 साल बाद कोहली रणजी क्रिकेट का हिस्सा बने हैं. इस दौरान लोकल बॉय को देखने के लिए लोगों में अलग ही जुनून और उत्साह देखने को मिला है. कोहली की एक झलक पाने के लिए लोग सुबह से ही लंबी लाइनों में लगे हैं. इसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि उनको देखने के लिए 2 किलोमीटर लंबी लाइन लगी. दिल्ली और रेलवे के बीच गुरुवार (30 जनवरी) से रणजी ट्रॉफी का मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हुआ. इस मुकाबले में टॉस दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मुकाबले में करीब 13 साल बाद विराट दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने उतरे. इस दौरान स्टेडियम के बाहर और अंदर कोहली की वजह से फैन्स का जबरदस्त क्रेज दिखा. जेटली स्टेडियम का प्रशासन भी लोगों की जबरदस्त भीड़ देख हैरान रह गया.इस दौरान स्टेडियम के गेट 16 के बाहर भीड़ में धक्का-मुक्की और खींचतान हुई. इस एंट्री के पास एक जोड़ा गिरकर घायल हो गया. पुलिस की एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और कई लोग अपने जूते वहीं छोड़ गए.दिल्ली की प्लेइंग इलेवन: अर्पित राणा, सनत सांगवान, विराट कोहली, यश ढुल, आयुष बदोनी (कप्तान), प्रणव राजुवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्माइस दौरान कम से कम 3 लोग घायल हो गए. गेट के पास डीडीसीए (दिल्ली डिस्ट्रिक्ट एंड क्रिकेट एसोसिएशन) की सिक्योरिटी और पुलिस महकमे से जुड़े लोगों ने घायलों का इलाज किया. उनमें से एक को पैर पर पट्टी बांधनी पड़ी. इनमें एक सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गया. बाद में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए स्टेडियम में पैरामिलिट्री फोर्स को भी बुलाया गया.रेलवे की प्लेइंग इलेवन: अंचित यादव, विवेक सिंह, सूरज आहूजा (कप्तान), उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफ, भार्गव मेराई, कर्ण शर्मा, राहुल शर्मा, हिमांशु सांगवान, अयान चौधरी, कुणाल यादव(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
पूरन- मार्श की आंधी में उड़ा सनराइजर्स हैदराबाद, पहाड़ जैसे स्कोर को 16.1 ओवर में किया चेज .. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन ......
IPL 2025 : एकतरफा मुकाबले में कोलकाता ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया .. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का छठा मुकाबला बुधवार (26 मार्च) को डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता ......
ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव को धक्का देकर किया रन आउट, वीडियो हुआ वायरल ..ऋषभ पंत मस्ती करने के लिए जाने जाते हैं. इसमें कोई बताने की जरूरत नहीं है. मैच ......