नई दिल्ली : रणजी ट्रॉफी में फॉर्म तलाशने उतरे विराट कोहली को फिर झटका लगा. करीब 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे किंग कोहली कोटला की पिच पर कोई कमाल नहीं कर पाए और महज 6 रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होते ही पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया. रणजी के इस मुकाबले में वह दिल्ली की पहली पारी में रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान को नहीं झेल पाए और बोल्ड हो गए.
ध्यान रहे विराट कोहली रेलवे बनाम दिल्ली के खिलाफ 30 जनवरी को खेलने उतरे थे. पहले दिन उनको बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था. मैच के दूसरे दिन (31 जनवरी) को किंंग कोहली यश धुल (32) के आउट होने के बाद मैदान पर आए. यश जब आउट हुए तो दिल्ली की टीम का स्कोर 78/2 हो गया. इसके बाद कोहली कोटला के मैदान में उतरे तो दर्शकों का जोश देखने लायक था. दर्शकों ने कोहली-कोहली के नारे लगाने शुरू कर दिए.
इस दौरान कोहली भी टच में लग रहे थे, उन्होंने एक शानदार स्ट्रेट डाइव चौका भी लगाया. लेकिन इसके बाद वो अपनी पारी ज्यादा लंबी नहीं खींच सके और हिमांशु सांगवान की गेंद पर आउट हो गए. कोहली के आउट होते कोटला से फैन्स ने मैदान से जाना शुरू कर दिया. ध्यान रहे इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. रेलवे की टीम पहले दिन 241 रनों पर सिमट गई थी.
ग्रुप डी में दिल्ली का हाल अच्छा नहीं
रणजी में रेलवे के छह मैचों में 17 अंक है और दिल्ली को बोनस अंक के साथ हराने पर वह नॉकआउट में पहुंच सकती है. दिल्ली के छह मैचों में 14 अंक है और तकनीकी तौर पर ही वह दौड़ में बनी हुई है. तमिलनाडु के छह मैचों में 25 और चंडीगढ़ के छह मैचों में 19, जबकि सौराष्ट्र के 18 अंक हैं.
BGT में भी कोहली का रहा खराब प्रदर्शन
विराट कोहली BGT (बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी) में भी फुस्स रहे थे. वो ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले ही टेस्ट (5, 100*) में शतक जमाकर वाहवाही जरूर लूटी, लेकिन इसके बाद वह 7, 11, 3, 36, 5, 17, 6 का स्कोर ही कर पाए. यानी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की 9 पारियों में वह 190 रन बनाकर लौटे. इसके बाद से टेस्ट क्रिकेट में उनके भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे थे. सबसे बढ़कर इस दौरान वह ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर अपना विकेट गंवाते रहे.
विराट कोहली ने आखिरी रणजी मैच कब खेला?
इससे पहले विराट कोहली ने आखिरी बार नवंबर 2012 में गाजियाबाद में वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई वाली दिल्ली टीम के लिए सुरेश रैना की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश टीम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेला था. उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और विराट कोहली ने पहली पारी में 14 रन बनाए. कोहली को पहली पारी में भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया था. दूसरी पारी में कोहली 43 रन बनाकर फिर से भुवनेश्वर की गेंद पर आउट हो गए थे.