अभिषेक के धमाकेदार बल्लेबाजी देख ख़ुशी से झूम उठी काव्या मारन, मां को लगाया गले
अभिषेक शर्मा के आतिशी शतक के बाद हैदराबाद की मालकिन काव्या खुशी से झूम उठी.


नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को एक ऐसा मुकाबला देखने को मिली जिसे टूर्नामेंट के इतिहास में हमेशा ही याद रखा जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ ऐसा आतंक मचाया कि 246 रन का विशाल लक्ष्य भी छोटा पड़ गया. टीम की मालकिन काव्या मारन अभिषेक की आतिशी पारी देख खुशी से झूम उठी और शतक पूरा होने के बाद युवा बल्लेबाज के मां को लगे से लगा लिया. उन्होंने भी काव्या को खुशी में हाथ चूम कर बधाई दी.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को जिस जीत का इंतजार था वो ऐसे आएगा इसकी उम्मीद तो थी लेकिन सच में होगा यकीन कम था. आईपीएल 2025 के मैच के दौरान पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने महज 55 बॉल पर 141 रन की पारी खेल मैच एकतरफा कर दिया. 245 रन बनाने के बाद भी पंजाब की टीम को हार मिली. 4 लगातार हार के बाद हैदराबाद ने पहली जीत हासिल की.

अभिषेक शर्मा के आतिशी शतक के बाद हैदराबाद की मालकिन काव्या खुशी से झूम उठी. उन्होंने मैच देख रहे इस युवा बल्लेबाज के माता-पिता मंजू शर्मा और राज कुमार शर्मा को जाकर गले से लगा लिया. जब काव्या ने अभिषेक की मां को गले से लगाया तो उन्होंने भी प्यार से हाथ को चूमा. इस प्यारे पल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

अभिषेक ने 55 गेंदों पर शानदार 141 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की. उन्होंने सिर्फ 40 गेंदों में शतक पूरा किया, जो टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भारतीय द्वारा तीसरा सबसे तेज शतक था. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने जश्न मनाते हुए एक नोट दिखाया, जिस पर लिखा था, ‘यह SRH फैंस के लिए है’.

पिछले 5 लगातार मैच में फ्लॉप रहे अभिषेक शर्मा ने पंजाब के खिलाफ मैच में गजब की वापसी की. इस मैच से पहले उनके स्कोर 24, 6, 1, 2 और 18 थे. उनके साथ SRH भी संघर्ष कर रही थी और पहले मैच के बाद कोई मैच नहीं जीती थी. जैसे ही वह फॉर्म में लौटे SRH ने 18.3 ओवर में 246 रन बनाकर आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा चेज पूरा किया.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) 


अधिक खेल की खबरें