पीयूष चावला ने क्रिकेट क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, आईपीएल 2025 में रहे  अनसोल्ड
पीयूष चावला File Photo


नई दिल्ली : 2006 में चैलेंजर ट्रॉफी के एक मैच में एक युवा लेग स्पिनर सचिन तेंदुलकर के लिए शॉर्ट लेग और स्लिप लगाकर गेंदबाजी करने की हिम्मत जुटाता है और फिर वो मास्टर ब्लास्टर को आउट करने में कामयाब हो जाता है. इस मैच से शुरु हुआ इस छोटे कद के गेंदबाज का 19 साल लंका लंबा सफर अब खत्म हो चुका है. मुंबई इंडियंस के लिए अंतिम बार खेलने वाले इस गेंदबाज को 2025 के ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा जिसके बाद संकेत मिलने लगे थे कि वो खेल को अलविदा कह देंगे. बात कर रहे है पीयूष चावला की.

भारतीय क्रिकेटर पियूष चावला ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वह पिछले साल मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे. उन्होंने IPL 2025 के ऑक्शन में भी अपना नाम दिया था लेकिन अनसोल्ड रहे थे. सीजन खत्म होने के बाद उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया. मुंबई इंडियंस ने जब अंतिम बार ट्रॉफी जीता तो उस टीम का अहम हिस्सा थे पियूष चावला.

ऐसा है भारत के लिए रिकॉर्ड
पीयूष चावला को भारत के लिए 2006 में डेब्यू करने का मौका मिला. इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली टेस्ट से उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया. इसके अगले ही साल वह वनडे टीम में भी आ गए. जहां उनका टेस्ट करियर सिर्फ तीन टेस्ट में ही खत्म हो गया तो 25 वनडे मैच में उन्हें सिलेक्ट किया गया. उनके खाते में सात टी-20 इंटरनेशनल मैच भी आते हैं. यूपी के इस लेग ब्रेक बॉलर ने सात टेस्ट, 32 वनडे और चार टी-20 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें

टीम इंडिया के दो टेस्ट मैच की जगह बदली, बीसीसीआई नहीं बताया कोई कारण, जाने अब कहां खेले जाएंगे मुकाबले ..

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के मुताबिक कोलकाता के ईडन गार्डन और दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम भारत ......