यशस्वी जायसवाल के डीआरएस लेने पर भड़के बेन स्टोक्स, अंपायर करने लगे बहस
अंपायर से बहस करते बेन स्टोक्स


नई दिल्ली : भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. टीम इंडिया को पहली पारी में 180 रन की बढ़त मिली. भारत का शिकंजा कसता देख इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से रहा नहीं गया. वह मैदान पर अपना आपा खो बैठे और अंपायर से जाकर उलझ गए. स्टोक्स के अंपायर से बहस के पीछे की वजह यशस्वी जायसवाल जायसवाल थे. जायसवाल ने डीआरएस का इशारा किया और अंपायर ने भी भारतीय ओपनर का साथ दे दिया. फिर क्या था. स्टोक्स अंपायर का ये फैसला रास नहीं आया और वो फील्ड अंपायर के पास जाकर उनसे उलझ गए. हालांकि बाद में फैसला इंग्लैंड के पक्ष में गया.तब जाकर स्टोक्स शांत हुए.

भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत की. दोनों ने आठवें ओवर में 50 रन जोड़ लिए थे.इसी ओवर की चौथी गेंद तेज गेंदबाज जोशुआ टंग ने यशस्वी जायसवाल को फेंकी. गेंद तेजी से जायसवाल के पैरों से टकराई और इंग्लैंड की ओर से एलबीडब्ल्यू की अपील हुई. अंपायर ने भी झट से उंगली हवा में उठा दी. इसके बाद जायसवाल तुरंत दूसरे छोर पर खड़े अपने साथी ओपनर केएल राहुल के पास पहुंचे और उनसे चर्चा करने लगे. राहुल से चर्चा के बाद जायसवाल ने डीआरएस की मांग कर दी. जायसवाल ने जब डीआरएस की मांग की तब तक 15 सेकेंड का निर्धारित समय खत्म हो चुका था. एक सेकेंड ज्यादा ही हो गया था. फिर भी अंपायर ने जायसवाल के इशारे को मान लिया और थर्ड अंपायर को फैसले के लिए रेफर किया.

अंपायर के फैसले से गुस्सा हुए स्टोक्स
इसके बाद बेन स्टोक्स (Ben Stokes) गुस्से में तमतमा गए. वो जोर जोर से नो नो कहते हुए अंपायर के पास पहुंच गए. इसके बाद वो अंपायर से बहस करने लगे कि जायसवाल ने जब डीआरएस का इशारा किया उस समय 15 सेकेंड का समय खत्म हो चुका था. हालांकि अंपायर ने स्टोक्स की बात को दरकिनार कर दिया. थर्ड अंपायर ने भी फील्ड अंपायर के फैसले को बरकरार रखा और जायसवाल को आउट करार दिया. इसके बाद स्टोक्स के साथ इंग्लैंड की पूरी टीम ने राहत की सांस ली.

सिराज और आकाश दीप ने बांटे 10 विकेट
मोहम्मद सिराज (70/6) और आकाश दीप (88/4) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी को 407 रन पर समेटने के बाद अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट पर 64 रन बनाकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली. पहली पारी में 587 रन बनाने वाली भारतीय टीम की कुल बढ़त 244 रन की हो गई है. तीसरे दिन खेल खत्म होते समय लोकेश राहुल 28 और करुण नायर सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. भारत ने इस दौरान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (28 रन) का विकेट जोश टंग की गेंद पर गंवाया.

इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए
इससे पहले इससे पहले जेमी स्मिथ (नाबाद 184) और हैरी ब्रुक (158) की बड़ी शतकीय पारियों और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 303 रन की साझेदारी के बाद भी इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमट गई. भारत ने नई गेंद मिलने के बाद इंग्लैंड के आखिरी 5 विकेट 22 रन के अंदर चटका दिए. इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज खाता खोले बगैर आउट हुए.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें