पांचवे चरण में अपराधिक प्रवृत्ति वाले उम्मीदवारों की भीड़
लखनऊ। एडीआर उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में उत्तर प्रदेश के 14 लोकसभा क्षेत्र देवरिया, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बाँदा, फतेहपुर, कोशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गोण्ड़ा से चुनाव लड़ रहे 182 में से 178 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विष्लेषण किया गया है। चार उम्मीदवारों (लखनऊ से मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल पार्टी के कपिल मोहन चैधरी, अखिल भारतीय जनसंघ पार्टी के अमर कुमार रायजादा, लखनऊ अमेठी से निर्दलीय दिनेश कुमार, काग्रेस से कैसरगंज संसदीय क्षेत्र से विनय कुमार पाण्डेय) के शपथपत्र स्पष्ट ना होने के कारण उनका विश्लेषण नहीं हो पाया है।
01-May-2019