हजरत अली के जन्मदिवस पर आयोजित हुई  महफिल मिलाद, निकाला गया जुलूसे हैदरी
अली डे में तकरीर करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर इमरान लतीफ और जाकिर जमाल हैदर करबलई।


सिद्धार्थनगर : शिया मुसलमानों के पहले इमाम हज़रत अली की जयंती (जन्मदिवस 13 रजब) रविवार को तहसील क्षेत्र के हल्लौर कस्बे में धूमधाम से मनाई गई lजगह जगह महफिल मिलाद का आयोजन किया गया और जुलूसए हैदरी निकाला गया तथा सामूहिक भंडारा- लंगर आयोजित किया गयाl जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए l इमाम अली के जन्मदिवस को लेकर शिया जामा मस्जिद, दरगाह हजरत अब्बास, काजमी मस्जिद, कर्बला स्थित इमाम अली के रौजे  की विधिवत रूप से सजावट की गई थीl जहां पर लगातार महफिल मिलादो का सिलसिला चल रहा हैl जो मंगलवार की शाम तक निरंतर चलेगाl

हजरत अली की जयंती (अली डे) पर रविवार को हल्लौर स्थित जामा मस्जिद पर प्रातः 10: बजे से जश्ने अली महफिल का आयोजन  किया गया l जिसमें स्थानीय शायर और धर्मगुरु हजरत अली के जीवन और किरदार पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा दोपहर 3 बजे अली ब्वायज कमेटी के तत्वावधान में दरगाह प्रागढ़ से जुलूस ए हैदरी निकाला गया l जो बैदौला चौराहा होते हुए डुमरियागंज चौराहे स्थित लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले तक गया और वहाँ से वापस होकर जुलूस हल्लौर चौराहे पर कार्यक्रम स्थल पर सभा मे तब्दील हो गया। जहाँ पर डुमरियागंज विधायक सैयदा खातून और सपा नेता चिंकू यादव तथा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले पानी की बोतल और बिस्किट का वितरण किया गयाl 

मौलाना मोहम्मद हसन, मौलाना महफूज, जाकिर जमाल हैदर, तथा अजीम हैदर, काजिम मेहंदी करबलाई तथा इंजीनियर इमरान लतीफ  ने अली डे  मे तकरीर करते हुए हजरत अली की जिंदगी और किरदार पर रोशनी डालते हुए लोगों से हजरत अली के जीवन से सबक लेकर हक सच्चाई मानवता के रास्ते पर चलने की अपील कीl कार्यक्रम के दौरान मशहूर शायर नफीस हल्लौरी कायनात हसन जमाल और लकी ने कलाम पेश कियाl सामूहिक भंडारा और लंगर के कार्यक्रम में लोगों ने पानी की बोतल बिस्किट हलवा पूरी खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए कार्यक्रम में अली ब्वॉयज़ कमेटी के अध्यक्ष इंतेज़ार हुसैन शबाब, जॉनीसिन किसान, वजीर विलियम नौशा आदि मौजूद रहे है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें