4 साल के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड देने आई हूं : मेनका संजय गांधी
सांसद मेनका संजय गांधी ने प्रेस क्लब में उपजा के कार्यक्रम में पत्रकारों को सम्मानित किया।


सुलतानपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने सुल्तानपुर दौरे के तीसरे व अंतिम दिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सांसद मेनका संजय गांधी ने प्रेस क्लब में उपजा के कार्यक्रम में पत्रकारों को सम्मानित किया।जिसके बाद श्रीमती गांधी ने 29 करोड़ 32 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले बल्दीराय तहसील के आवासीय भवन, बंधुआ कला व धनपतगंज माडल थाने व आवासीय भवन एवं अलीगंज -प्रभात नगर मार्ग का शिलान्यास किया।इस अवसर पर स्थानीय सपा विधायक मो ताहिर खां भी मौजूद थे।सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सबसे पहला कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का ही चलाया था।उस समय लड़कियों का लिंग अनुपात 1000 पर 830 था।जिसके बाद विभिन्न स्तरों से होते हुए इस अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर चलाया गया। लोगों में भी जागरूकता आई।

जिसका परिणाम यह रहा कि आज लड़कियों का लिंगानुपात 950 तक पहुंच गया है।उन्होंने कहा कि उन्हें बड़ी खुशी है कि लोगों ने स्वयं ही अपनाना शुरू कर दिया है।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने महिलाओं, बेटियों को पूरी सुरक्षा, सम्मान व अधिकार देने का काम किया है।आज बेटियां हर क्षेत्र में डंका बजा रही हैं।बल्दीराय क्षेत्र में विभिन्न सौगातो के शिलान्यास समारोह में श्रीमती गांधी ने कहा कि वह जनता से किए गए वादों को पूरी शिद्दत से पूरा करने में लगी हुई है।इसौली विधानसभा के न्याय पंचायत बिहीनिदुरा में प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती गांधी ने कहा मैं अपने 4 साल के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड देने आपके बीच आई हूं।उन्होंने कहा मेरे एजेंडे में सुल्तानपुर का विकास व लोगों की जिंदगी बेहतर करना प्राथमिकताओं में है।उन्होंने कहा काम को लटकाने में नहीं फौरन निपटाने की कीशिश करती  हूं।श्रीमती गांधी ने रामनरेश त्रिपाठी सभागार परिसर में लगे क्राफ्ट मेले का डिस्प्ले देखा और सराहना की।

श्रीमती गांधी ने उपजा के कार्यक्रम में कहा डिजिटल लाइब्रेरी की मांग को पूरा करने की कोशिश करूंगी।आज विभिन्न कार्यक्रमों में डॉ एमपी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा,प्रतिनिधि रणजीत कुमार, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, विकास शुक्ला, शशिकांत पाण्डे,बबिता तिवारी, राजेश पाण्डे, संदीप प्रताप सिंह, उत्तम सिंह, अवधेश दूबे, दिलीप सिंह,गौरव मिश्रा,आरपी सिंह आदि मौजूद रहे।सांसद मीडिया प्रभारी विजय रघुवंशी ने जानकारी दी कि श्रीमती गांधी 2 बजे हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो गई। श्रीमती गांधी 24 फरवरी को एक बार फिर संसदीय क्षेत्र दौरे पर आएंगी।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें