बांसी और डुमरियागंज क्षेत्र में आयोजित जन चौपाल
जन चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते सीडीओ जयंत कुमार।


सिद्धार्थनगर : जिले के विकास खण्ड मिठवल के ग्राम पंचायत लौकिया तथा विकास खण्ड बांसी के ग्राम पंचायत मंझारी मे मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने ग्राम चौपाल में प्रतिभाग  किया l चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी ने  भारत सरकार एवं उoप्रo सरकार द्वारा संचालित सभी  लाभार्थी परक योजनाओं एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के लक्ष्यों की पूर्ति सहित लाभार्थी का भी सत्यापन किया l

 मुख्य विकास अधिकारी ने पीडीएस राशन वितरण एवम बाल विकास विभाग द्वारा ड्राई राशन किट वितरण का सत्यापन प्रमाणीकरण लाभार्थी से कियाl इस दौरान कोटेदार, आंगनवाड़ी, सफाई कर्मी, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के कार्य व्यवहार के सम्बन्ध में  ग्रामवासियों से जानकारी प्राप्त  किया गया l सीडिओ ने सभी ग्राम वासियों से आयुष्मान भारत योजना से आयुष्मान कार्ड का निर्माण कराने तथा सामुदायिक शौचालय का प्रयोग करने पेंशन योजनाओं में आधार जोड़ने का अनुरोध किया गया l

वही डुमरियागंज के ग्राम बहेरिया हजीरहवा  डीह में भी ग्राम पंचायत स्तरीय चौपाल का आयोजन ग्राम पंचायत अधिकारी शिव अजोर की अगुवाई में पंचायत भवन पर किया गया जिसमें ग्रामीणों ने हल्का लेखपाल के गांव मे  ना आने और सड़क,खड़ंजा, नाली तथा कोटे से जुड़ी हुई  अपनी समस्याएं बताई l 

जिसका जल्द निस्तारण करने का अधिकारियों ने कर्मचारियों को निर्देश दियाlइस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिलीप पांडे तथा ग्राम पंचायत लौकिया में खण्ड विकास अधिकारी मिठवल सतीश कुमार सिंह,ग्राम पंचायत मंझारी में खण्ड विकास अधिकारी आनन्द कुमार गुप्त  राजस्व, कृषि, पशुपालन, बैंक,  सहित सभी विभाग के प्रतिनिधि ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित रहेl

घर के बगल रखे ईंट हंटाने को हुई दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, केस दर्ज
सिद्धार्थनगर। जिले के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के भड़रिया गांव में बृहस्पतिवार की शाम को घर के बगल रखे ईंट को हंटाने को  लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई। मारपीट की इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष के तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के भड़रिया गांव निवासी जगराम का ईंट घर के बगल पड़ोसी  पुसई के घर के पास रखा था।बृहस्पतिवार को सुबह करीब दस बजे पुसई ने जगराम से अपना ईंट हटाने के लिए कहा, इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तू तू मैं मैं के साथ बात हाथापाई तक पंहुच गया, जिसमें पुसई की पत्नी मालती बेहोश हो गई।घटना की जानकारी पुसई ने  112 पीआरबी को दी,मौके पर पंहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले आयी।पीड़ित महिला मालती के तहरीर पर त्रिलोकपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है ।इस संबंध में थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर सूर्य प्रकाश सिंह ने कहा कि मालती के तहरीर पर जगराम पुत्र दुलारे सहित चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है ।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) 

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें