यूपी : पुलिस विभाग में 29 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला
File Photo


लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में हर दिन ट्रांसफर किए जा रहे हैं. आज (शुक्रवार) को एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़े स्तर 29 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया है। अभी कुछ दिन पहले कई आईपीएस अफसरों एक जिले से दूसरे जिले के लिए ट्रांन्सफर किया गया है.

तबादले के क्रम में पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात ओमप्रकाश सिंह तृतीय को अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल मिर्जापुर बनायाा गया है. इसी तरह ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद इटावा से गाजीपुर, हरिगोविंद को मथुरा से एएसपी प्रशिक्षण मुख्यालय लखनऊ, अरुण सिंह को एडीजी जोन आगरा से डिप्टी कमांडेंट पीएसी लखनऊ, दिनेश पुरी को फायर सर्विस का चार्ज सौंपा गया है.

इसी तरह राजेश पांडेय को डिप्टी कमांडेंट पीएसी लखनऊ से एएसपी कानपुर देहात, राजेश कुमार श्रीवास्तव को अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ से कानपुर कमिश्नरेट का अपर पुलिस उपायुक्त, अभय नाथ त्रिपाठी लखनऊ में बने रहेंगे. अवनीश मिश्रा को अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ से एएसपी क्राइम मथुरा, घनश्याम को कानपुर देहात से एएसपी इंटेलिजेंस लखनऊ, पुलिस अकादमी मुरादाबाद से मोनिका चड्ढा को एएसपी इंटेलिजेंस लखनऊ, बसंत लाल एडीसीपी कानपुर से हटाकर लखनऊ भेजा गया है.

अंकिता सिंह को अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ से एएसपी बिजली निगम लखनऊ, रूपेश सिंह एएसपी सीएम सुरक्षा, सुबोध गौतम को प्रतापगढ़ से एएसपी क्राइम इटावा, आलोक दुबे को गाजियाबाद कमिश्नरेट से स्टाफ अफसर एडीजी मेरठ, जया शांडिल्य एडीसीपी लखनऊ, जितेंद्र कुमार को बलिया से स्टॉफ अफसर एडीजी बरेली जोन, श्याम देव को गोरखपुर से एएसपी पीटीसी सीतापुर, शंकर प्रसाद को सोनभद्र से डिप्टी कमांडेंट पीएसी बाराबंकी, योगेश कुमार को लखनऊ से पीटीएस जालौन, राघवेंद्र सिंह को अलीगढ़ से एडीजी जोन आगरा, मनोज यादव को पीलीभीत से पुलिस अकादमी मुरादाबाद, अवनीश कुमार को गाजियाबाद से पीटीएस मेरठ, अखण्ड प्रताप सिंह को शाहजहापुरं से पीटीएस उन्नाव, वीरेंद्र कुमार एडीसीपी वाराणसी, अशोक यादव को एसआईटी लखनऊ, राजकुमार को डिप्टी कमांडेंट 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ और प्रदीप वर्मा को एएसपी प्रशिक्षण मुख्यालय लखनऊ बनाया गया है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें