पूर्ववर्ती केन्द्र व प्रदेश सरकारों पर बरसे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या
पांच आषा बहुओं को वितरित किए स्मार्ट फोन


बिछिया, उन्नाव : बिछिया स्थित मंडी परिसर मे शनिवार राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के अभिभाषण संगोष्ठी के रूप में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की एक जन सभा का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या बिछिया मंडी परिसर के प्रांगण में 2 बजकर 20 मिनट पर पहुंचे जहां 30 मिनट के अभिभाषण में विपक्ष की पूर्ववर्ती केंद्र व प्रदेश सरकारों पर जमकर बरसे, वहीं राहुल गाँधी  पर करारा प्रहार करते हुए कहा लन्दन में बैठकर देश को लूटने वालों के खिलाफ हो रही जाँच को लेकर अपमान जनक बयान बाजी करते है। 

इसके पूर्व क्षेत्रीय विधायक अनिल सिंह के द्वारा गांवो मे प्रधानमंत्री आवास बढ़ाने की मांग उपमुख्यमंत्री से की, जिस पर उप मुख्यमंत्री ने आवास बढ़ाने का आश्वासन दिया। बिछिया व मऊ सुल्तानपुर के गांव मे कार्यरत 5 आशा बहुओ को स्मार्ट फोन भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में पुरवा विधायक अनिल सिंह, विधायक ब्रजेश रावत, एमएलसी रामचंद्र प्रधान, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार  बिछिया प्रमुख प्रतिनिधि सूर्यांश गुप्ता, हिलौली प्रमुख दिलीप दीक्षित, पुरवा प्रमुख सतीश चौधरी, भाजपा नेता अरुण दीक्षित, प्रेमशंकर लोधी, डॉ रजनीश वर्मा, बीडीसी दीपक त्रिवेदी, समाजसेवी अजय पाल सिंह सोमानी सिंह, सर्वेश गुप्ता, केके वर्मा सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

उपमुख्यमंत्री के निरीक्षण के कारण पुलिस को छूटा पसीना
दही, उन्नाव : शनिवार को उन्नाव में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का का कार्यक्रम था। जिसको लेकर कानपुर लखनऊ हाईवे पर पुलिस एलर्ट पर थी और बिना किसी अवरोध के मुख्यमंत्री को निकालना था। जिसके लेकर हाईवे पर सड़क घेरकर कर खड़े वाहनों को तो पुलिस ने हटवा दिया लेकिन बनी से लेकर जनपद तक करीब दो दर्जन अवैध कट और एक दर्जन ब्लैक स्पॉट है। जिन पर सोहरामउ, अजगैन, दही, सदर कोतवाली पुलिस को हर एक अवैध कट से वाहन चालको को निकलने से रोकने के लिए सिपाही और पीआरडी जवान तैनात करने पड़े। पुलिस के लिए ये अवैध कट हर दम मुसीबत बने रहते है। जब किसी वीआईपी को निकलना होता है कानपुर सहित अन्य जगह आए दिन कोई न कोई वीआईपी आता जाता रहता है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

स्मृति ईरानी ने साधा कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना, कहा-सनातन व हिंदुत्व को कमजोर करने का किया काम

स्मृति ईरानी ने साधा कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना, कहा-सनातन व हिंदुत्व को कमजोर करने का किया काम ..

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने मंगलवार को आरोप लगाया ......