टैग:#राष्ट्रवादी, #कांग्रेस पार्टी, #शरद चंद पवार, #गुट,
एनसीपी शरद चंद पवार गुट ने धूमधाम से मनाया सुप्रिया सुले का 55 वां जन्मदिन
फाइल फोटो


लखनऊ। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद पवार गुट की राज्य इकाई ने आज पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले का 55 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया।  इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धनंजय शर्मा ने पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी पार्टी  कार्यालय पर केक काटकर ने कार्यकारी अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई दी। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष धनंजय शर्मा ने कहा कि देश मे जो मौजूदा सियासी हालात है उसमें शरद पवार और सुप्रिया सुले जी के नेतृत्व एनसीपी देश की आवाज़ बनकर उभरी है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण विगत दिनों में सम्पन्न हुआ देश मे लोकसभा चुनाव है। 

इस चुनाव में हमारी कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने बारामती लोकसभा सीट से न केवल जीत दर्ज की बल्कि पार्टी से विद्रोह करके अलग हुए अजीत पवार की पत्नी को भारी मतों से हराया भी। ये जीत इस बात का प्रमाण है कि जनता की आवाज़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद पवार गुट ही है। 

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता हसीन अहमद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ओझा, प्रदेश महासचिव जितेंद्र सोनकर 'अनूप', शराफत अली, मिथलेश शाहू, जिलाध्यक्ष नियजुद्दीन सहित कई कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे।

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

मुख्यमंत्री योगी का अखिलेश और मल्लिकार्जुन खड़गे पर बड़ा हमला-बोले-महाकुंभ में  चाह रहे थे बड़ी घटना

मुख्यमंत्री योगी का अखिलेश और मल्लिकार्जुन खड़गे पर बड़ा हमला-बोले-महाकुंभ में चाह रहे थे बड़ी घटना..

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और समाजवादी पार्टी प्रमुख ......