हाथरस भगदड़ में अबतक 121 लोगों की मौत, मृतकों में 108 महिलायें और 7 बच्चे शामिल, मारे गए लोगों की लिस्ट
गाड़ी में रखे मृतक महिलाओं के शव


हाथरस : यूपी के हाथरस में सूरज पाल उर्फ़ साकार हरि भोले बाबा के सत्संग के बाद मची भगदड़ में अबतक 121 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में मारे गए 109 लोगों की पहचान की गई है जबकि बाकी अन्य मृतकों की पहचान की जा रही है. मृतकों में ज्यादातर महिलाएं हैं. 121 में से 108  महिलाओं की मौत हुई है, जबकि सात बच्चों ने भी अपनी जान गंवाई हैं.

इस हादसे के बाद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हाथरस पहुंचे हैं. उन्होंने सीएम योगी घटनास्थल वाली जगह भी गए हैं. यहां उन्होंने अधिकारियों से बातचीत कर हादसे के बारे में  जानकारी ली है. फिलहाल खबर है कि हादसे में बाबा को आरोपी नहीं बनाया गया है जबकि मुख्य आरोपी आयोजक और सेवादार देवप्रकाश मधुकर है..दूसरे नंबर पर अन्य आयोजक और अन्य सेवादार आरोपी हैं. जिनके खिलाफ मुकदमा लिखाया गया है. 

आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105, 110, 126 (2), 223, 238 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. सवाल है कि इस हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है? कैसे 80 हजार की इजाजत में 2.5 लाख लोग आ गए? क्या प्रशासन को इसकी भनक नहीं थी. क्या ऐसे हादसे का इंतजार किया जा रहा था?

इन लोगों का हुआ निधन

खुशबु पुत्री राजकुमार निवासी मोहनपुर जलेसर.
वीरा पत्नी प्रेमपाल निवासी फतेहा नगला तहा बदांयू.
रामवती पत्नी रामदीन निवासी वागर सौधा.
ऊषा पत्नी रवि शंकर निवासी हरी साड़ी टुंडा खेरा छतारी बुलंदशहर.
धर्मवती पत्नी जगपाल सिंह निवासी बदायू.
माया देवी निवासली बुलंदशहर.
सुखवती राजपूत पत्नी लाल सिंह राजपूत निवासी ललितपुर.
शीला पत्नी मलिखान निवासी आगरा.
रामबेटी- शिव कुमार निवासी पीलीभीत.
बासी – फूल सिंह निवासी गोवर्धन.
सुनीता देवी पत्नी राकेश कुमार निवासी अज्ञात.
सुदामा – महावीर निवासी कासगंज.
प्रेमवती- दलवीर निवासी दादरी.
ईश्वर प्यारी- ओमप्रकाश निवासी एटा.
राजकुमारी-दूधपाल निवासी अलीगढ़.
रामादेवी- हरचरन लाल निवासी शहाजहांपुर.
राधा देवी- मुरारीलाल निवासी सिघौली आगरा.
संगीता देवी – सुरेश निवासी आगरा.
शीला देवी- मनीराम निवासी औरैया.
पिंकी शर्मा- सुनील शर्मा निवासी औरैया.
इंद्रवती-राजाराम निवासी नगला बिहारी पुरदिलनगर.
गुडि़या – महताव सिंह निवासी आगरा.
ममता- श्रीराम निवासी सरबन्ना अलीगढ़.
युवांश-प्रेम सिंह निवासी कासगंज.
रोशनी- कैलाश गौतम निवासी बिलसी.
राजवती -रामगोपाल निवासी नगरिया देवरी पट्टी सिकंदाराराऊ.
गुडि़या देवी- जालिम सिंह निवासी कुबेरपुर आगरा.
रामा देवी निवासी शेखूपुर सिरसागंज.
गौरी-श्रीपाल निवासी खुर्जा बुलंदशहर.
भगवान देवी- रामिखलाड़ी निवासी मथुरा.
मुन्नी देवी – तोताराम निवासी कासगंज.
निहाल देवी – मौहर सिंह निवासी आगरा.
रामनरेश निवासी अलीमल औरैया.
सर्वेश- ह्देश निवासी नगला महताव अलीगढ़.
मंजू- छोटे लाल निवासी पिलखना अकबरपुर.
पंकज- छोटे लाल निवासी पिलखना अकबरपुर.
दीपमाला- विनोद निवासी डिगरी शाहजापुर.
जशोदा- नत्थू लाल निवासी लखीमपुर खीरी.
कुसुम- ज्ञानेंश निवासी बदायू.
बेंजती- जगदीश निवासी जगदीशपुरा आगरा.
मुन्नी देवी- लक्ष्मीनारायन निवासी नवीपुर हाथरस.
रामबेटी – पिलुआराम निवासी कुरावली आगरा.
शांति देवी- विजय सिंह निवासी पिलखना अलीगढ़.
राजेंद्री- प्रसादी निवासी कुम्हेर डींग.
गीता देवी- रामशंकर निवासी एत्मादपुर आगरा.
आशा देवी – नारायन सिंह निवासी नवीपुर हाथरस.
रामजी दयाल निवासी ताजगंज आगरा.
शीला देवी- हरप्रसाद निवासी नगला बिहारी पुरदिलनगर.
सावित्री पत्नी वीरपाल निवासी रामनगर बसई बाबस सिकंदाराराऊ.
यशोदा पत्नी संतोशी राम निवासी यमुनापार मथुरा.
चंद्रप्रभा पत्नी रामदास निवासी हीरानगर एटा.
काव्य पुत्री आनंद निवासी भगौती थाना काठ जिला शाहाजापुर.
आयुष पुत्र आनंद निवासी भगौती थाना काठ जिला शाहाजापुर.
रोबिन पुत्र सतेंद्र निवासी महारारा एटा.
ज्योति पुत्री जसंवत निवासी नेहरूंगज बुलंदशहर.
मीरा देवी पत्नी प्रेमशंकर निवासी गौरा कासगंज.
सोमवती पत्नी सत्यप्रकाश निवासी प्यारमपुर पटियाली.
गंगा देवी पत्नी सूरजपाल निवासी भरौली हाथरस.
रेवती पत्नी छोटे लाल निवासी प्यारमपुर पटियाली.
प्रियंका पुत्री रामसेवक निवासी भगौटा गंजगुड़वारा कासंगज.
लक्ष्मी पत्नी रामदत्त निवासी नगला रूंद हाथरस जंक्शन.
बीना पत्नी रामसिंह निवासी परौली थाना जेथरा.
सोनदेवी पत्नी कुंवरपाल निवासी सोखना.
कमलेश पत्नी राजेंद्र निवासी सुरैला बरसान मथुरा.
शिवराज पुत्र सुरेश निवासी पोतीनगर गभाना अलीगढ.
मुन्नी देवी पत्नी प्रताप बाबू निवासी नंदपुरा नई आबादी देवी थाना सदर आगरा.
चंद्रवती पत्नी बर्मन लाल थाना सिटी कृष्णा कालोनी पलवल हरियाणा.
कमला देवी पत्नी मुरारी निवासी शेखान पटियाली.
त्रिवेणी पत्नी दुलीचंद्र निवासी ओल फरह मथुरा.
इसके अलावा सेवा दासी, तारा, सुधा इसके अलावा 44 महिला पुरुष व बच्चे अज्ञात. इनकी अभी तक शिखाख्त नहीं हो सकी. जिला प्रशासन द्वारा शिनाख्त करने का प्रयास जारी है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

मुख्यमंत्री योगी का अखिलेश और मल्लिकार्जुन खड़गे पर बड़ा हमला-बोले-महाकुंभ में  चाह रहे थे बड़ी घटना

मुख्यमंत्री योगी का अखिलेश और मल्लिकार्जुन खड़गे पर बड़ा हमला-बोले-महाकुंभ में चाह रहे थे बड़ी घटना..

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और समाजवादी पार्टी प्रमुख ......