शरद को छोड़ अजीत पवार गुट के साथ हुए धनंजय शर्मा, अजीत पवार ने जॉइन करायी पार्टी
फाइल फोटो


लखनऊ। एनसीपी शरद पवार गुट के यूपी प्रदेश अध्यक्ष रहे धन्नजय शर्मा ने आज अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्टवादी कांग्रेस पार्टी को जॉइन कर लिया। मुंबई स्थित पार्टी के कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष  व महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार ने धनंजय शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। 

पार्टी की प्राथमिक सदस्यता लेने के बाद धनंजय शर्मा ने कहा कि यूपी में पार्टी जो भी जिम्मेदारी सौपेंगी मैं पार्टी के सच्चे सिपाही के तौर पर उसका निर्वाहन करूंगा। 

इस मौके पर एनसीपी अजीत पवार गुट के राष्ट्रीय महासचिव/प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे, एनसीपी युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा, पार्टी के बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह, राजस्थान इकाई के प्रदेश अध्यक्ष के. जोशी सहित पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे।

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

अखिलेश के गौशाला पर दिए गए बयान पर सियासत तेज...दिनेश शर्मा बोले- यह गौ माता है और मां पर टिप्पणी नहीं की जाती

अखिलेश के गौशाला पर दिए गए बयान पर सियासत तेज...दिनेश शर्मा बोले- यह गौ माता है और मां पर टिप्पणी नहीं की जाती..

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के कन्नौज में गौशाला पर दिए गए बयान पर सियासत तेज ......

राजभवन गोवा में डॉ. हीरा लाल सम्मानित  राज्यपाल ने “इम्पैक्ट बियांड मेजर सीएसआर अवार्ड” से नवाजा

राजभवन गोवा में डॉ. हीरा लाल सम्मानित राज्यपाल ने “इम्पैक्ट बियांड मेजर सीएसआर अवार्ड” से नवाजा..

सामाजिक कल्याण निदेशालय के तत्वावधान में मंगलवार को राजभवन गोवा में आयोजित सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश ......