महोबा : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ है. इस हादसे में सात लोग जिंदा जल गए. मामला श्रीनगर थाना क्षेत्र के ननोरा रोड का है जहां दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में सात लोग जिंदा जल गए. तीन अन्य की हालत गंभीर है.
घटना पर एसपी ने पुलिस प्रशासन दमकलकर्मियों की टीम घटनास्थल रवाना करने के निर्देश दिए. आनन-फानन में पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. पुलिसकर्मियों ने झुलसे लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद आग की लपटों से बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया.
घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. हादसे का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों बाइक धू-धू कर जल रही हैं. मृतकों के शव सड़क पर पड़े हुए हैं. पुलिसकर्मी एक अधजले बच्चे को उठाता नजर आ रहा है. मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई. बाइक के पास मृतकों के कंकाल वीडियो में दिखाई दे रहे हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मृतक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.