लेखपाल बनते ही पत्नी ने कारपेंटर पति को छोड़ा,  अब हुआ ये बड़ा खुलासा
रिचा के पति नीरज ने बताया कि उसने मजदूरी कर बड़ी मेहनत से अपनी पत्नी को सरकारी नौकरी की तैयारी कराई थी, लेकिन नौकरी मिलते ही वो मुझे छोड़कर चली गई.


झांसी : उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद की रहने वाली रिचा सोनी लेखपाल की नौकरी मिलते ही अपने कारपेंटर पति नीरज विश्वकर्मा से अलग हो गई. इतना ही नहीं जब रिचा से इस बारे में पूछा गया तो उसने सीधे ही नीरज से शादी की बात खारिज कर दी. इस बीच नीरज और रिचा की शादी के कई फोटो और वीडियो भी सामने आ गए हैं, जो रिचा की ओर से बोले गए झूठ की पोल खोल रहे हैं.  

नीरज के दावों को लेकर जब लड़की से फोन पर बात की गई तो उसने कैमरे के सामने आने से इनकार करते हुए कहा कि उसकी कोई शादी नहीं हुई है. हालांकि दोनों की शादी के कई फोटो और वीडियो सामने आए हैं. जिनमें देखा जा सकता है कि नीरज और रिचा दोनों शादी की रस्में निभा रहे हैं और रिचा की मांग भराई हो रही है.

रिचा के पति नीरज ने बताया कि उसने मजदूरी कर बड़ी मेहनत से अपनी पत्नी को सरकारी नौकरी की तैयारी कराई थी, लेकिन नौकरी मिलते ही वो मुझे छोड़कर चली गई. नीरज विश्वकर्मा नाम के युवक ने दावा किया है कि रिचा सोनी और उसकी करीब ढाई साल पहले मध्य प्रदेश के ओरछा में लव मैरिज हुई थी.

5-6 साल पहले हुई थी मुलाकात
मीडिया से बात करते हुए नीरज ने बताया कि वो कारपेंटर का काम करता है. करीब 5-6 साल पहले झांसी की ही सत्यम कॉलोनी में रहने वाली रिचा सोनी से दोस्त के घर उसकी मुलाकात हुई थी. वो बच्चों को पढ़ाने आती थी. यह मुलाकात दोस्ती में बदल गई. करीब छह महीने बाद यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने फरवरी, 2022 में ओरछा में शादी कर ली.  

कैसे सामने आया पूरा मामला?
ये मामला तब सामने आया, जब बीते बुधवार को योगी सरकार की ओर से लेखपाल बने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए. नीरज विश्वकर्मा नाम का एक युवक भी झांसी कलेक्ट्रेट पहुंचा था. यहां वो अपनी पत्नी को खोजने के लिए आया था, लेकिन उसे खाली हाथ लौटना पड़ा. उसने बताया कि पत्नी के लिए वह पुलिस से लेकर कई अधिकारियों के चक्कर लगा चुका है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला.


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

यूपी उपचुनाव : सपा ने करहल से तेज प्रताप यादव तो मिल्कीपुर सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत को बनाया उम्मीदवार, देखें लिस्ट

यूपी उपचुनाव : सपा ने करहल से तेज प्रताप यादव तो मिल्कीपुर सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत को बनाया उम्मीदवार, देखें लिस्ट ..

समाजवादी पार्टी ने यूपी उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस ......