बिहार : पूर्णिया में रहस्मयी बीमारी से परिवार तीन लोगों की मौत, डॉक्टर को भी नहीं आ रहा कुछ समझ
पूर्णिया के मुफस्सिल थाना के रामपुर मुसहरी टोला में अज्ञात बीमारी से एक ही परिवार के तीन लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.


पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया के मुफस्सिल थाना के रामपुर मुसहरी टोला में अज्ञात बीमारी से एक ही परिवार के तीन लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, जबकि एक भाई मितेन और एक गर्भवती महिला मुन्नी देवी आज फिर गंभीर रूप से बीमार पड़ गयी है. सिविल सर्जन का कहना है कि वायरल डायरिया या फूड प्वाइजनिंग के कारण मौत की संभावना है. हालांकि अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है कि कौन सी बीमारी है. सैंपल को जांच के लिए बाहर भेजा गया है.

घटना के बाद गांव में मेडिकल टीम, पीएचइडी विभाग की टीम और एम्बुलेंस तैनात है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार नजर बनाए हुए हैं. स्थानीय मुखिया निरंजन उरांव और पड़ोसी की माने तो 18 जुलाई को वासुदेव ऋषि का पुत्र अखिलेश गाजियाबाद से अपने पत्नी के साथ घर आया था. उसने उधर से पीट्ठा लाया था जो पूरे परिवार खाया था. वहीं उस रात में पूरा परिवार चिकन चावल खाया. इसके बाद अखिलेश को लूज मोशन, दस्त और तेज पेट दर्द हुआ. दवाई खाने के बाद जब वह सोया तो रात में ही उसकी मौत हो गई.

उल्टी, पेट दर्द और लूज मोशन के साथ बढ़ रही परेशानी
वहीं दो दिन बाद 21 जुलाई को अखिलेश की 80 साल की दादी अशिया देवी को भी अचानक पेट में दर्द हुआ और उसकी मौत हो गई. फिर 22 तारीख को अखिलेश का छोटा भाई मिथुन को भी पेट दर्द, लूज मोशन और दस्त हुआ. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भी लाया गया. इसके बाद भी उसकी मौत हो गई. आज सुबह फिर अखिलेश का भाई मिथुन को उल्टी, पेट दर्द और लूज मोशन शुरू हो गया. इसके बाद उसे गंभीर हालत में जीएमसीएच लाया गया. यहां से उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

जर्मनी में होम्योपैथिक के ऐतिहासिक सम्मेलन में सम्मानित हुए डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी आईना ने भी किया सम्मान

जर्मनी में होम्योपैथिक के ऐतिहासिक सम्मेलन में सम्मानित हुए डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी आईना ने भी किया सम्मान..

लखनऊ होम्योपैथिक चिकित्सा आदर्श त्रिपाठी को जर्मनी स्विट्जरलैंड पेरिस और फ्रांस में जटिल एवं असाध्य रोगों को ......