यूपी : अयोध्या की हार का बदला बीजेपी मिल्कीपुर जीत से करेगी दूर...सरकार के चार मंत्री पहुंचे अयोध्या
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


अयोध्या : अयोध्या लोकसभा सीट हारने के बाद बीजेपी की नजर अब मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर टिकी हुई है. भाजपा इस सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही करने की मूड में नहीं है और उपचुनाव में जीत हासिल करना चाह रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद सक्रिय हो गए है.

दरअसल ये पार्टी की प्रतिष्ठा का भी सवाल है, क्योंकि राम मंदिर निर्माण का वादा पूरा होने के बाद भी ललन सिंह उर्फ लल्लू को मिली करारी शिकस्त के बाद बीजेपी नतीजों से हैरान परेशान है. अवधेश प्रसाद इस सीट से विधायक थे और उन्होंने लल्लू सिंह को हराकर सांसद बन गए हैं. ऐसे में यह सीट खाली हो गयी है जिस पर उपचुनाव होना है.

यूपी भाजपा प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बीच यूपी सरकार के चार मंत्री अयोध्या पहुंच गए हैं. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, संसदीय कार्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा व खेल मंत्री गिरीश यादव अयोध्या पहुंचे हुए हैं. पूर्व सांसद लल्लू सिंह से चारों मंत्रियों ने मुलाकात की है. भाजपा कार्यालय में मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर यह बैठक हुई है.

बैठक में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि अयोध्या की हार बेहद दुखद है और भाजपा को एक आघात लगा है, जो हमारी कमियां रही हैं, उसको हम ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान शाही ने कहा कि विपक्ष ने जनता को गुमराह किया है. उन्होंने संविधान बदलने की बात की गलत अफवाह फैलाई. कांग्रेस ने 1975 में इमरजेंसी लगाई. हम लोग जेल गए. पूरे देश को कांग्रेस ने जेल में परिवर्तित कर दिया था. हमारे परिवार के तीन लोग जेल गए. एक-एक परिवार को तबाह कर दिया गया. ये देश कभी कांग्रेस को माफ नहीं करेगा.

वे आगे कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 से पूर्ण बहुमत की सरकार चला रहे हैं. 2019 में इससे अधिक बहुमत था. अगर उनको संविधान बदलना होता तो उस समय भी बदल सकते थे, लेकिन कभी संविधान बदलने का इरादा नहीं रहा. जब नए संसद के भीतर गए तो सिर पर संविधान की पुस्तक रखकर गए थे. जिसकी संविधान के प्रति इतनी निष्ठा हो, इतनी आस्था हो, उसके बारे में ऐसी बात करके केवल गफलत पैदा की जा रही है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

जर्मनी में होम्योपैथिक के ऐतिहासिक सम्मेलन में सम्मानित हुए डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी आईना ने भी किया सम्मान

जर्मनी में होम्योपैथिक के ऐतिहासिक सम्मेलन में सम्मानित हुए डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी आईना ने भी किया सम्मान..

लखनऊ होम्योपैथिक चिकित्सा आदर्श त्रिपाठी को जर्मनी स्विट्जरलैंड पेरिस और फ्रांस में जटिल एवं असाध्य रोगों को ......