दरोगा की मिली भगत से दलितों का हो रहा उत्पीड़न,पीड़ित ने रोते हुए सुनाया अपना दर्द
पीड़ित दलित परिवार


लखीमपुर। जिले के के ईसानगर थाने के दरोगा सुनील तिवारी पर दलित परिवार लगा रहा उत्पीड़न का आरोप।मामला लखीमपुर के थाना क्षेत्र ईसानगर का है। हमारे कन्हाईयादीन पुरवा गांव के रहने वाले रामलखन पुत्र इतवारी ने मुख्यमंत्री से लेकर आलाधिकारी तक दौड़ते हुए थकने के बाद भी न्याय नहीं मिला फिर पीड़ित समाजवादी पार्टी कार्यालय में अखिलेश यादव को एप्लीकेशन देकर न्याय की गुहार लगाई पीड़ित का कहना है कि हमारे गांव के अनुपम दीक्षित सुनील त्रिवेदी आलोक दीक्षित जसवंत दीक्षित बाबूराम दीक्षित और थाने के दरोगा सुनील तिवारी ने हमारी बहन बेटियों को साथ अमर्यादित व्यवहार करते हैं और साथ ही हम सबको डराते धमकाते हुए हमारे घर को गिराकर खुद अपना वहां पर घर  बनवा रहे हैं मौजूदा प्रधान होने के कारण दबंगई इतना बढ़ गई है कि वह कई लोगों को घर से बेघर कर चुके हैं पीड़ित का कहना है की प्रधानी में हमने इनको वोट नहीं दिया जिससे यह हमें प्रताड़ित कर रहे हैं पीड़ित का एसपी मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुका है लेकिन अब तक की कोई सुनवाई नहीं हुई है जिससे आहत होकर आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में आकर एप्लीकेशन देकर न्याय की गुहार लगाई है इस घटना का जिला न्यायालय में 156/3 की धारा में मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर माननीय हो चले न्यायालय में सभी दोषियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया उसके पश्चात बताया गया कि मुकदमा दर्ज हो गया फिर भी अभी तक खुशियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई और प्रताप को सुनील दरोगा द्वारा निरंतर डराया धमकाया जा रहा है साथ ही गुमराह करने का भी प्रयास किया जा रहा है 10 जुलाई की रात को सुनील तिवारी दरोगा घर आए और बद्री कालिया देकर जान से मारने की धमकी देते हुए सुलह करने का दबाव बना रहे हैं अब देखना यह होगा कि पीड़ित को न्याय कैसे मिलता है। 





अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

संगम में डुबकी, महाकुंभ में योगी सरकार की कैबिनेट मीटिंग, हाथरस और कासगंज को  मेडिकल कॉलेज का तोहफा

संगम में डुबकी, महाकुंभ में योगी सरकार की कैबिनेट मीटिंग, हाथरस और कासगंज को मेडिकल कॉलेज का तोहफा ..

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ के त्रिवेणी संकुल पहुंचे और यहां पर कैबिनेट मंत्रियों के ......