बैठक में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक
लखनऊ : सोमवार से उत्तर प्रदेश के विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है. सत्र से पहले लोकभवन में सोमवार को बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे. गौरतलब है लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद ये पहली बैठक थी, जिसमें सीएम योगी, ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य साथ नजर आए हैं.
डिप्टी सीएम केशव मौर्य और सीएम योगी के लगातार अनबन के बीच आज जो तस्वीर सामने आई है. यूपी भाजपा इकाई के लिए बेहद खास है. बीते कुछ दिनों से दिल्ली में बैठकों के दौर के बाद आज लोकभवन में लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद ये पहली बैठक है जब डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक सीएम योगी के साथ बैठक में नजर आए हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होगा. मॉनसून सत्र 29 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा. सत्र में कई अध्यादेश और अधिसूचनाओं को सदन के पटल पर रखा जाएगा. 30, 31 जुलाई और 1, 2 अगस्त को विधाई कार्य होंगे. यूपी सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अध्यादेश 2024, उत्तर प्रदेश आपराधिक विधि संशोधन अध्यादेश 2024, यूपी राज्य राजधानी क्षेत्र व अन्य क्षेत्र विकास परिषद अध्यादेश 2024, यूपी नजूल संपत्ति अध्यादेश 2024 और यूपी विधियां संशोधन अध्यादेश सदन में पेश होगा. 30 जुलाई को यूपी सरकार 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट करेगी पेश.