टैग:#यूपी, #पुल‍िस व‍िभाग, #बुधवार, #बड़ा फेरबदल,
यूपी में आठ IPS अधि‍कार‍ियों का तबादला, संतोष मिश्रा कुशीनगर के नए एसपी बने
फाइल फोटो


यूपी के पुल‍िस व‍िभाग में बुधवार को बड़ा फेरबदल क‍िया गया है। प्रदेश में आठ आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। वहीं, कुशीनगर और फतेहपुर के एसपी हटाए गए हैं। संतोष मिश्रा कुशीनगर के नए एसपी बने हैं। धवल जायसवाल को फतेहपुर का नया एसपी बनाया गया है। वहीं, अजय कुमार 32 लखनऊ पीएसी, अभिषेक यादव एसपी रेलवे प्रयागराज बनाए गए हैं। सभी अधिकारियों को तत्काल नए पद को संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

अभिसूचना मुख्यालय में तैनात एसपी अभिषेक यादव को प्रयागराज में पुलिस अधिक्षक रेलवे के तौर पर तैनात किया गया है। वहीं फतेहपुर के एसपी उदयशंकर सिंह को पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण एवं सुरक्षा) लखनऊ में तैनात किया गया है।

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में तैनात पुलिस उपायुक्त शुभम पटेल का अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ तबादला किया गया है। श्रद्धा नरेंद्र पांडेय को 38वीं वाहिनी पीएमसी अलीगढ़ में कमांडेट बनाया गया है। विवेक चंद्र यादव अपर पुलिस आयुक्त. पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज बनाए गए हैं।



अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें