बारिश में हुड़दंगियों ने किया युवती से हुई छेड़छाड़, अब हवालात में जोड़ रहे हाथ
आरोपी पवन यादव और सुनील कुमार


लखनऊ : लखनऊ में मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया है. इसी बीच कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई है जिससे तहजीब के शहर में सर उठाकर चलमें भी लोगों शर्म आ जाएगी. दरअसल, मंगलवार को बारिश के दौरान होटल ताज के बाहर पानी भरा था. यही पर कुछ हुड़दंगियों ने आते-जाते लोगों के साथ बदसलूकी शुरू कर दी. यही नहीं  बाइक सवार युवती को पानी में गिराकर उसके साथ छेड़छाड़ भी की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी ने खुद घटना संज्ञान लिया और हुड़दंगियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. लखनऊ में हुई इस घटना के बाद गोमती नगर पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर पवन यादव और सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. दिनदहाड़े हुए इस हुड़दंग से लखनऊ पुलिस की भी काफी किरकिरी हुई थी.

हुड़दंगियों ने बाईक सवार युवती से की थी बदसलूकी
वायरल वीडियो में दिख रहा था कि सड़क पर पानी लबालब भरा था जिसमें से कुछ गाड़ियां गुजरने की कोशिश कर रही थी. बारिश के पानी के बीच कुछ हुड़दंगी राहगीरों से बदसलूकी कर रहे थे. इस बीच हुड़दंगियों ने बाइक सवार युवती को पानी में गिरा दिया. बेकाबू भीड़ करीब दो घंटे तक हुड़दंग मचाती रही. हुड़दंग और बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें