यूपी : लखनऊ में मिला चीन के वायरस HMPV का पहला केस, 60 वर्षीय महिला मिली पॉजिटिव
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : कोरोना के बाद चीन में एक नए वायरस एचएमपीवी का असर भारत में भी दिखने लगा है. एचएमपीवी वायरस का ताजा मामला राजधनी लखनऊ से सामने आया है. यहां एक महिला की जाँच के बाद निजी लैब ने उन्हें एचएमपीवी पॉजिटिव करार दिया है 

जानकारी के मुताबिक महिला को चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद रात 11 बजे महिला को बलरामपुर अस्पताल भेज दिया गया। जहां महिला को बहरति कराया गया है. फिलहाल आगे की जांच के लिए सैंपल को केजीएयू भेजा गया है.

पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद महिला को अस्पताल के वार्ड नंबर 11 के आइसोलेशन में रखा गया है. 60 वर्षीय महिला लखनऊ के कैंट क्षेत्र की निवासी है. इससे पहले कर्नाटक और अहमदाबाद में एचएमपीवी वायरस के मामला सामने आया था. अहमदाबाद 2 महीने का संक्रमित हो गया था.

स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क, बढ़ते जा रहे मामले 
एचएमपीवी वायरस की दस्तक के बाद भारत में अब तक कुल 11 मामले सामने आ चुके हैं. वायरस के मामले बढ़ता देख स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है. चिकित्सकों के मुताबिक लोगों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है. अमूमन यह जाड़े के दिनों में फैलता है और जुकाम, बुखार खांसी, सीने में जकड़न आदि करता है. इससे बचाव का सबसे सहज तरीका ठंड के बावजूद लगातार पानी पीते रहना है. साथ ही भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना, फ्लू जैसे लक्षणों वाले मरीजों से दूरी रखना आदि सावधानियां बरतना है। 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें