लखनऊ : बाराबंकी जिले के बदोसराय थाना क्षेत्र के खोर गांव में एक युवक ने फांसी लगा ली है. फांसी लगाने पहले युवक ने फेसबुक पर एक सुसाइड नोट पोस्ट किया था जिसमे उसने अपने ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल पुलिस मामले मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक बदोसराय थाना क्षेत्र के खोर गांव निवासी सुधीर और कोमल बीते चार साल से प्रेम-प्रसंग में थे. जिसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली, लेकिन कोमल के परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. आरोप है कि कोमल के परिजन सुधीर पर मानसिक रूप से दबाव बना रहे थे. बार-बार कहने के बाद भी लड़की को भेजने के लिए उसके परिजन तैयार नहीं थे.
आत्महत्या करने से पहले सुधीर ने अपने फेसबुक पर 'हमारी अधूरी कहानी' शीर्षक से एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में उसने कोमल के साथ तस्वीरें और कोर्ट मैरिज का सर्टीफिकेट भी साझा किया. फेसबुक पोस्ट के बाद उसने गांव के बाहर एक आम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली.
सुधीर ने लिखा था कि वह चार साल से कोमल के साथ रिलेशनशिप में था. छह महीने पहले उसने कोर्ट मैरिज की थी. उसने आरोप लगाया कि कोमल का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था और उसे परेशान कर रहा था. मामले में बदोसराय थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सुधीर के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच की जा रही है.