युवक को जब पेट दर्द सहन नहीं हुआ तो उसने मेडिकल स्टोर से दवा, सर्जिकल ब्लेड और स्टिचिंग का सामान खरीदा और खुद से घर के कमरे में अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया.
मथुरा : यूपी के मथुरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक के पेट में दर्द होने के बाद खौफनाक कदम उठाया है. पेट में दर्द के बाद युवक ने कुछ ऐसा किया जिससे डॉक्टर भी हैरान रह गए हैं. दरअसल, युवक खुद से ही अपने पेट का ऑपरेशन करने का प्रयास करने लगा, वो भी यूट्यूब से वीडियो देखकर. हालत बिगड़ने के बाद आनन-फानन में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
मामला मथुरा जिले के वृंदावन का है, जहां एक युवक के पेट में दर्द होता है इसके बाद वह खुद अपने पेट को काट कर ऑपरेशन करने की कोशिश करता है. युवक की हालत बिगड़ता देख परिजनों ने उसे संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है.
जानकारी के मुताबिक, वृंदावन के गांव सुनरख निवासी राजा बाबू 32 (पुत्र कन्हैया ठाकुर) के पेट में काफी दिनों से दर्द हो रहा था. उसने कई बार डॉक्टर से संपर्क किया लेकिन पेट दर्द में राहत नहीं मिली. ऐसे में उसने अपने आप ही पेट का ऑपरेशन करने का मन बनाया.
राजा बाबू की मानें तो जब पेट दर्द सहन नहीं हुआ तो उसने मथुरा जाकर मेडिकल स्टोर से दवा, सर्जिकल ब्लेड और स्टिचिंग का सामान खरीदा. साथ ही सुन्न करने वाला इंजेक्शन भी लिया. बुधवार को सुबह उसने घर के कमरे में ही अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया. जब कुछ देर बाद इंजेक्शन का असर कम हुआ तो उसे दर्द होने लगा और वह घर के बाहर आकर चीखने लगा.
पारिवारिक सदस्य राहुल ने बताया कि करीब 18 साल पहले राजा बाबू का अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था. पिछले कुछ दिनों से उनके पेट में दर्द हो रहा था. कई डॉक्टरों को दिखाया लेकिन राहत नहीं मिली. फिलहाल, डॉक्टरों द्वारा उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.