प्रेमी संग पति की हत्या मामले में रातभर जेल में करवटें बदलती रही मुस्कान, नहीं खाया खाना टैग:#Illicitrelationshipmurder, #Meerutnews, #Shockingnews, #Upnews, #सौरभराजपूत, #मर्चेंटनेवी, #मेरठ, #मुस्कान, #साहिल मुस्कान और साहिल मेरठ : मेरठ में पूर्व मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में गिरफ्तार पत्नी मुस्कान जेल में रातभर करवटें बदलती रही. उसने खाना भी नहीं खाया. रात में जेल की बैरक में कभी उठकर बैठ जाती तो टहलने लगती थी. मुस्कान की इच्छा साहिल के साथ बैरक में रहने की थी लेकिन पूरी नहीं हो सकी. दरअसल, मुस्कान और उसके बॉयफ्रेंड साहिल को CJM कोर्ट में ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में मेरठ जेल भेज दिया.जेलर वीरेश राज आर्य ने बताया, ‘ जेल में मुस्कान 12 नंबर और साहिल 18 नंबर बैरक में रखा गया है. शाम 7 बजे के आसपास मुस्कान-साहिल को जेल के अंदर लाया गया. दोनों की बैरक अलग-अलग थी. जब साहिल को अलग बैरक में ले जाया जाने लगा तो मुस्कान के हावभाव बदल गए. वह साहिल के साथ या आमने-सामने के बैरक में रहना चाहती थी. जेल मैन्युअल के मुताबिक मुस्कान को महिलाओं की बैरक और साहिल को पुरुष बैरक में रखा गया.’ जेल जाते समय मुस्कान ने सिर्फ इतना कहा, ‘मुझे अपने किए पर पछतावा है. मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था.’माथे पर सिंदूर लगाकर कोर्ट पहुंची मुस्कानबुधवार शाम पुलिस मुस्कान और साहिल को सीजेएम कोर्ट में पेश करने पहुंची. इससे पहले मीडिया के सामने जब मुस्कान पहुंची तो उसकी मांग में सिंदूर था. सवाल करने पर कि यह सिंदूर किसके नाम है? वह लोगों को घूरने लगी और फिर नजरें झुका लीं.सौरभ की मां बोलीं- बेटे का आखिरी बार चेहरा तक नहीं देख पाईबुधवार शाम 5 बजे पोस्टमॉर्टम के बाद सौरभ का शव जैसे ही एम्बुलेंस से लाया गया तो परिवार में चीख-पुकार मच गई. मां रेणु देवी, बहन चिंकी सौरभ के शव से लिपटकर रोने लगीं. मां और बेटी ने आखिरी बार सौरभ का चेहरा देखना चाहा लेकिन वहां पर मौजूद लोगों ने इनकार कर दिया. सौरभ का चेहरा देखने लायक नहीं था. सौरभ की मां रेणू दहाड़े मारते हुए बोली, ‘मैं बेटे का आखिरी बार चेहरा भी नहीं देख पाई.’ सौरभ का देर शाम गढ़ मुक्तेश्वर के ब्रजघाट ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया. मुस्कान का परिवार अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ.(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
लखनऊ : घोड़े से टकराकर बाइक सवार डॉक्टर की मौत , बेटा घायल ..लखनऊ में बाइक सवार डॉक्टर की घोड़े से टक्कर हो गई. जिससे घोड़े के साथ-साथ डॉक्टर की ......
प्रयागराज : बीते दिन लापता चार बच्चों के तालाब में मिले शव, हत्या या हादसा? पुलिस जांच में जुटी ..उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मेजा थाना ......
जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर होगी सख्त कार्रवाई, जब्त होगी प्रॉपर्टी, CM योगी बोले ऐसी सजा मिलेगी कि.....अवैध धर्मांतरण का रैकेट चलाने वाले जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ यूपी पुलिस का एक्शन जारी ......