अखिलेश के गौशाला पर दिए गए बयान पर सियासत तेज...दिनेश शर्मा बोले- यह गौ माता है और मां पर टिप्पणी नहीं की जाती
दिनेश शर्मा और अखिलेश यादव


लखनऊ :  समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के कन्नौज में गौशाला पर दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है. उनके इत्र वाले बयान पर अब बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने पलटवार किया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि आप गौशाला में सुगंध और दुर्गंध क्यों तलाश रहे हो? गौशाला में सनातन की आस्था तलाशो. उनके टाइम में गाय को काट दिया जाता था. योगी जी ने इसे बंद किया. यह गौ माता है. मां पर टिप्पणी नहीं की जाती.

अखिलेश के बयान पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि हमारी मां भी चूल्हा गोबर से जलाती थी. हमने खाना भी वैसे ही खाया है. हमारे यहां गोबर को शुद्ध माना जाता है. सपा 2027 में हार रही है इसलिए अखिलेश यादव ऐसे बयान दे रहे हैं. वहीं, बीजेपी नेता मुख्तार अब्बाज नकवी ने कहा कि अखिलेश यादव अपने आपको गौवंशी कहते है और फिर गौशाला के बारे में ये सब बोलते हैं. इत्रशाला की बात करते हैं. समाजवादी टीपू की सियासी सनक जमीन से कोसों दूर है इसलिए चुनावी चौपाल में हार जाते हैं.

अखिलेश यादव ने क्या कहा था?
अखिलेश यादव ने कन्नौज में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी को दुर्गंध पसंद है, इसलिए वह गौशालाएं बना रही है, जबकि समाजवादी पार्टी को सुगंध पसंद है, इसलिए उसने इत्र पार्क बनाए.

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा के लोग विकास और खुशहाली चाहते हैं. यह बीजेपी की नफरत की दुर्गंध है. कन्नौज की सुगंध वाले लोग दुर्गंध को हटाएं. जिन्हें दुर्गंध पसंद है, वे गौशाला बना रहे हैं. हम सुगंध पसंद करते थे, इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे. बताइए, यह सरकार सांड पकड़ रही है, उसका भी पैसा खा जा रही है. इसलिए हम सुगंध पसंद करने वाले लोग हैं और परफ्यूम पार्क बना रहे हैं, जबकि ये लोग दुर्गंध पसंद करते हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि हम समाजवादी लोग हैं, हमें नेताजी ने जो रास्ता दिखाया, उस रास्ते पे चल रहे हैं. जनेश्वर मिश्र हम लोगों को जो सिखा के गए हैं, उस रास्ते पर चल रहे हैं. हम समाजवादी लोग विकास और खुशहाली चाहते हैं. कन्नौज में रहकर हम लोगों ने भाईचारे की सुगंध दी है.

 
(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) 

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

जर्मनी में होम्योपैथिक के ऐतिहासिक सम्मेलन में सम्मानित हुए डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी आईना ने भी किया सम्मान

जर्मनी में होम्योपैथिक के ऐतिहासिक सम्मेलन में सम्मानित हुए डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी आईना ने भी किया सम्मान..

लखनऊ होम्योपैथिक चिकित्सा आदर्श त्रिपाठी को जर्मनी स्विट्जरलैंड पेरिस और फ्रांस में जटिल एवं असाध्य रोगों को ......