IRS गौरव गर्ग से मारपीट के मामले में बड़ा एक्शन, आरोपी अधिकारी योगेंद्र मिश्रा सस्पेंडटैग:#UttarPradesh, #Lucknow, #IncomeTaxDepartment, #GauravGarg, #DeputyCommissioner, #YogendraMishra, #suspendedआईआरएस गौरव गर्ग और योगेंद्र मिश्रालखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते दिनों इनकम टैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग से मारपीट हुई थी. अब इस मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. आरोपी असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है. योगेंद्र को बंगाल-सिक्किम रीजन से अटैच किया गया है. वह बिना पूर्व सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे. आईआरएस अधिकारियों के बीच हुई मारपीट के बाद योगेंद्र मिश्रा पर लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में FIR दर्ज हुई थी. जिसके बाद मिश्रा ने आरोप लगाया था कि पुलिस गौरव गर्ग के दबाव में काम कर रही है क्योंकि, उनकी पत्नी आईपीएस रवीना त्यागी हैं, जो राजधानी में ही पोस्टेड हैं.आपको बता दें कि लखनऊ के नरही स्थित इनकम टैक्स के दफ्तर में 29 मई को यह घटना हुई थी. बताया गया कि एक बैठक के दौरान दोनों अधिकारियों- योगेंद्र मिश्रा और गौरव गर्ग के बीच किसी मुद्दे पर बहस हुई. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों में हाथापाई हो गई. जिसमें गौरव गर्ग के नाक से खून बहने लगा. पुलिस ने उन्हें सिविल अस्पताल भर्ती करवाया.उधर, इस पूरे मामले में योगेंद्र मिश्रा ने लखनऊ पुलिस से CCTV की जांच कर सच का पता लगाने की मांग की है. योगेंद्र का दावा है कि गौरव गर्ग ने अपनी IPS पत्नी संग मिलकर मुझ पर झूठा मुकदमा करवाया है. उनका आरोप है कि उनकी छवि खराब करने की कोशिशें की जा रही हैं. इस बाबत उन्होंने लखनऊ पुलिस को लिखित शिकायत दी, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई. (देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
लखनऊ : घोड़े से टकराकर बाइक सवार डॉक्टर की मौत , बेटा घायल ..लखनऊ में बाइक सवार डॉक्टर की घोड़े से टक्कर हो गई. जिससे घोड़े के साथ-साथ डॉक्टर की ......
प्रयागराज : बीते दिन लापता चार बच्चों के तालाब में मिले शव, हत्या या हादसा? पुलिस जांच में जुटी ..उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मेजा थाना ......
जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर होगी सख्त कार्रवाई, जब्त होगी प्रॉपर्टी, CM योगी बोले ऐसी सजा मिलेगी कि.....अवैध धर्मांतरण का रैकेट चलाने वाले जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ यूपी पुलिस का एक्शन जारी ......