गाजीपुर : इंदौर से हनीमून मनाने लिए शिलांग गए राजा रघुवंशी और सोनम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, पति राजा रघुवंशी की हत्या मामले में 17 दिनों से लापता पत्नी का नाम सामने आ रहा है. राजा रघुवंशी की हत्या के बाद शव गहरे खाईं से बरामद किया गया है. फिलहाल पत्नी सोनम जिंदा है और गाजीपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में सोनम ने बड़ा खुलासा कर सभी को चौंका दिया है.
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक सोनम का पहले से किसी और युवक से अफेयर था और उसी के चलते पति राजा की हत्या की साजिश रची गई. राजा को प्रेमजाल में फंसाकर शिलांग ले जाया गया, जहां उसे सुनियोजित तरीके से मौत के घाट उतार दिया गया.
11 मई को शादी, 20 से हनीमून और 23 को हत्या
राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हिंदू रीति-रिवाजों से हुई. 20 मई को दोनों शिलांग हनीमून के लिए रवाना हो गए. 22 मई को कपल नोंग्रियाट गांव के शिपारा होमस्टे में रुका. अगले दिन सुबह 6 बजे चेकआउट किया और तभी से दोनों के मोबाइल बंद हो गए. 24 मई को मवालखियत से करीब 25 किमी दूर ओसरा हिल्स की पार्किंग में स्कूटी लावारिस मिली. इसके बाद जंगल में राजा और सोनम का सामान मिला और 2 जून को राजा की लाश वेईसावडॉन्ग झरने के पास गहरी खाई में मिली. हाथ पर बने टैटू से पहचान हुई.
सोनम ने 17 दिन बाद खुद किया कॉल
9 जून की सुबह 3 से 4 बजे के बीच सोनम गाजीपुर के नंदगंज इलाके में एक ढाबे पर पहुंची. वहां से उसने ढाबा संचालक का फोन लेकर अपने भाई को वीडियो कॉल की और बताया कि वह गाजीपुर में है. भाई ने तुरंत इंदौर पुलिस को सूचना दी, जिन्होंने गाजीपुर पुलिस से संपर्क किया. पुलिस मौके पर पहुंची और सोनम को वन स्टॉप सेंटर में मेडिकल जांच के लिए रखा गया. जांच में कोई चोट या मारपीट का निशान नहीं मिला.
प्रेम-प्रसंग में की गई राजा की हत्या
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोनम का किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो शादी से पहले भी सक्रिय था. शादी के बाद भी दोनों संपर्क में रहे. सोनम ने राजा को रास्ते से हटाने की साजिश रची और अपने प्रेमी के साथ मिलकर शिलांग में हत्या को अंजाम दिया. राजा की हत्या में कुल चार लोग शामिल थे . जिनमें तीन इंदौर से पकड़े गए हैं, जबकि एक आरोपी उत्तर प्रदेश से है जो फिलहाल फरार है. मेघालय के डीजीपी एल. नोंग्रांग ने पुष्टि की है कि इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या में उसकी पत्नी सोनम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
सीसीटीवी फुटेज और ऑडियो कॉल ने खोले कई राज
22 मई को शिलांग के एक होटल के बाहर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें सोनम और राजा स्कूटी पर आते और बैग रखते नजर आ रहे हैं. यह वही स्कूटी है जो बाद में लावारिस मिली. इसके अलावा, 23 मई को दोपहर डेढ़ बजे सोनम ने राजा की मां उमा देवी से आखिरी बार बात की थी. कॉल में सोनम ने कहा था, “मां ये मुझे जंगलों में घुमा रहे हैं, झरना देखने आए हैं…” इसके आधे घंटे बाद फोन बंद हो गया. ऑडियो कॉल में सोनम मासूमियत से व्रत, खाने की शिकायत और सांस फूलने की बातें करती है. लेकिन अब वही सोनम हत्या की आरोपी है.