लखनऊ : राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद स्थित मवई कला गांव में हुई एक शख्स की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. दोनों पर संजय नाम के युवक की हत्या का आरोप है. पुलिस के मुताबिक संजय का मीरा नाम की महिला के साथ अवैध संबंध था की हत्या करने वाले वो शख्स कोई और नहीं बल्कि यही बाप-बेटा हैं. जिनका नाम सुनील (पति) और दिव्यांश (बेटा) हैं. इन्ही दोनों ने संजय को गड़ासे और चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।
दरअसल, मीरा कई साल पहले अपने पति और बेटे को छोड़ चुकी है. वह काफी समय से 35 वर्षीय संजय के साथ लखनऊ के मुंशी पुलिया स्थित एक किराए के मकान में रह रही थी. इस रिश्ते को लेकर सुनील और दिव्यांश बेहद खफा थे. ऐसे में मौका पाकर 15 जून की रात दोनों ने संजय को मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस का दावा है कि समाज में बदनामी के चलते पिता-पुत्र की जोड़ी ने संजय की हत्या की साजिश रची. घटना वाली रात वे पल्सर बाइक पर सवार होकर संजय के घर पहुंचे थे. बाइक खड़ी करने के बाद दोनों दरवाजा खटखटाकर अंदर घुसे और गड़ासे और चाकू से संजय पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. संजय जान बचाने के लिए भागा और करीब 50 मीटर दूर जाने के बाद एक नाले में कूद गया. लेकिन हत्यारे वहां भी पहुंच गए और तब तक उसपर वार किया जब तक कि उसने दम नहीं तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि मृतक संजय खुद भी शादीशुदा था. उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें- 10 वर्षीय अजीत, 8 वर्षीय अनुराग और 6 वर्षीय अतुल शामिल हैं. मगर मीरा के साथ अवैध संबंधों के चलते उसने पत्नी व बच्चों को छोड़ दिया था. पत्नी उसको छोड़कर मायके चली गई थी.
फिलहाल, लखनऊ की रहीमाबाद पुलिस ने हत्यारोपी सुनील और उसके बेटे दिव्यांश को गिरफ्तार कर लिया है. साथ हत्या में इस्तेमाल होने वाला चाकू, गड़ासा और बाइक बरामद की है. मामले में डीसीपी ग्रामीण का कहना है कि अभियुक्तों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच-पड़ताल चल रही है.