लखनऊ: भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए के बाद अब विपक्षी गठबंधन यानी इंडिया गठबंधन में भी बिखराव साफ नजर आ रहा है. इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस के नेता ने यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी के फैसले का ऐलान कर दिया है. नेता का कहना है कि कांग्रेस ने खुद अपने दम पर पंचायत चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.
गौरतलब है, इससे पहले एनडीए में शामिल अपना दल प्रमुख अनुप्रिया पटेल, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर पंचायत चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस मिशन-2027 की तैयारियों में तेजी से जुट गई है.
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और महासचिव अविनाश पांडे ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पार्टी आगामी पंचायत चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी. उन्होंने साफ किया कि इंडिया गठबंधन के साथ बात नहीं बनने की स्थिति में भी कांग्रेस अकेले ही सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और शानदार प्रदर्शन करेगी.
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि चाहे गठबंधन हो या ना हो, कांग्रेस हर परिस्थिति में यूपी की राजनीति में अपनी पकड़ मजबूत करेगी. इसके लिए प्रदेश में पांच स्तरीय संगठन तैयार किया जा रहा है, जो बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक पार्टी को सशक्त बनाने में मदद करेगा. इस संगठन में पहली बार मंडल अध्यक्षों के पदों पर योग्य और युवा नेताओं को नियुक्त किया जा रहा है ताकि संगठन में नई ऊर्जा और जोश आए.