अब यही बाकी रह गया था...रामपुर में ससुर ने अपनी होने वाली बहू से किया निकाहटैग:#UttarPradesh, #Rampur, #बहुसेससुरनेकियानिकाह, #रामपुरहोने वाली बहू व ससुर का फाइल फोटो रामपुर : अलीगढ़ में सास अपने होने वाले दामाद के साथ भागने के बाद रामपुर में एक ससुर ने अपनी होने वाली बहु के साथ निकाह कर लिया है. बांस नगली गांव के रहने वाले छह बच्चों के पिता पर आरोप है कि उसने पहले अपने नाबालिग बेटे का रिश्ता एक लड़की से जबरन तय कराया और फिर उसी लडकी के साथ भागकर निकाह कर लिया.बताया जा रहा है बेटे की शादी तय करने के बाद होने वाला ससुर अपनी होने वाली बहू से घंटों फोन पर बात करता था, धीरे-धीरे बात वीडियो कॉल तक जा पहुंची. मामला सामने आने के बाद गांव के लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे है. अब ससुर की पत्नी न्याय के लिए दर-दर भटक रही है.कैसे शुरू हुआ दोनों प्यारजानकारी के अनुसार, गांव बांसनगली निवासी शकील ने अपने नाबालिग बेटे का रिश्ता पास के ही गांव खेमपुर की एक लड़की से तय किया था. परिजनों ने जब इस रिश्ते पर आपत्ति जताई तो शकील ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट की और उन्हें दबाव में यह रिश्ता स्वीकार करने को मजबूर किया. शकील की पत्नी का कहना है कि वह इस दबाव और घरेलू हिंसा का शिकार होती रही हैं. उनके अनुसार, शकील मुझे और बच्चों को बार-बार धमकाते थे और लड़की के घर लेकर जबरदस्ती जाते थे. हम न चाहते हुए भी रिश्ता मानने को मजबूर हो गए.दिन में नॉर्मल कॉल और रात में वीडियोशकील की पत्नी के अनुसार रिश्ता तय होने के बाद शकील और होने वाली बहू के बीच मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई. धीरे-धीरे बातचीत का यह सिलसिला वीडियो कॉल तक जा पहुंचा. पूरा दिन दोनों के बीच मोबाइल पर बात होती रहती थी इसके बाद रात में दोनों वीडियो कॉल पर जुड़ते थे. जब हम लोगों ने इस पर आपत्ति जताई, तो शकील ने एक बार फिर गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी. मैंने दोनों को कई बार संदिग्ध स्थिति में देखा है.बेटे ने शादी से मना किया शकील की पत्नी के मुताबिक बेटे ने जब इस रिश्ते पर आपत्ति जताई और शादी से मना कर दिया, तो हालात और बिगड़ गए. बेटे ने बताया कि उसने अपने पिता और अपनी होने वाली पत्नी के बीच की कई रिकॉर्डिंग और वीडियो अपने मोबाइल में सुरक्षित रखे हैं. वह यह भी बताता है कि पिता की हरकतें उसके लिए शर्मिंदगी का कारण बन रही थीं. बेटे ने साफ कह दिया था कि मैं नाबालिग हूं और यह रिश्ता मेरे लायक नहीं है. मेरे शादी से मना करने के बाद एक दिन अब्बू हमें छोड़कर जेवर और रुपये लेकर भाग गए. (देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
विधानसभा से असंबद्ध किए गए सपा से निकाले गए राकेश प्रताप,अभय सिंह और मनोज पांडे राकेश प्रताप, विधायकी बरकरार ..सपा मुखिया अखिलेश यादव ने क्रॉस वोटिंग करने वाले सपा के तीन विधायकों में अभय सिंह, मनोज ......
लखनऊ : घोड़े से टकराकर बाइक सवार डॉक्टर की मौत , बेटा घायल ..लखनऊ में बाइक सवार डॉक्टर की घोड़े से टक्कर हो गई. जिससे घोड़े के साथ-साथ डॉक्टर की ......
प्रयागराज : बीते दिन लापता चार बच्चों के तालाब में मिले शव, हत्या या हादसा? पुलिस जांच में जुटी ..उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मेजा थाना ......