ये कैसा बिहार...जहां थार सवार गुंडे ने की महिला पुलिसकर्मी को रौंदने की कोशिश
महिला पुलिसकर्मी रौंदने की कोशिश करता थार सवार गुंडा


पटना : बिहार में जंगलराज है ये अब तक आप सुनते होंगे लेकिन आज इसका एक उदाहरण भी देखने को मिला है. जी हां राज्य में बेखौफ बदमाशों का पुलिस से डर खत्म हो गया है. सरकार भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है. महंगी गाड़ी के नशे में चूर रईसजादे किसी पर भी गाड़ी चढ़ा देंगे.

ताजा मामले में राजधानी पटना में चेकिंग के दौरान पुलिस इलाके में वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इस दौरान एक थार सवार की गुंडागर्दी करते दिखा.ट्रैफिक पुलिसकर्मी लगाकर उसे रोकने की कोशिश करते रहे लेकिन थार सवार गुंडा आगे बढ़ता चला गया. इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों को रौंदने की कोशिश करते हुए थार ड्राइवर कार लेकर फरार हो गया.

इस पूरे प्रकरण का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित चितकोहरा गोलंबर का है. वीडियो 24 जून यानी मंगलवार दोपहर एक बजे का बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी थार सवार की तलाश कर रही है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

विधानसभा से असंबद्ध किए गए सपा से निकाले गए राकेश प्रताप,अभय सिंह और मनोज पांडे राकेश प्रताप, विधायकी बरकरार

विधानसभा से असंबद्ध किए गए सपा से निकाले गए राकेश प्रताप,अभय सिंह और मनोज पांडे राकेश प्रताप, विधायकी बरकरार ..

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने क्रॉस वोटिंग करने वाले सपा के तीन विधायकों में अभय सिंह, मनोज ......