मजार ध्वस्तीकरण कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा.
संभल : यूपी में समय-समय पर बुलडोजर एक्शन की करवाई होती रहती है. ताजा मामले में प्रदेश के संभल जिले में प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन पर बने मजार को ध्वस्त कर दिया है. ध्वस्तीकरण कार्रवाई के दौरान राजस्व की टीम के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा. मजार को हटाने के लिए अधिकारियों ने पहले ही निर्देश दे दिए थे.
दरअसल, एचौड़ा कंबोह थाना इलाके के अकबंदपुर काफूरपुर में भवालपुर बांसली मार्ग पर सड़क किनारे पीपल के पेड़ के नीचे एक मजार बनी हुई थी. इसको हटाने के लिए तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा टीम गठित की गई थी. बीते गुरुवार को राजस्व निरीक्षक विजयपाल सिंह विभाग की टीम और एचौड़ा कंबोह थाने की पुलिस के साथ बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे. जहां प्रशासनिक अमले द्वारा सड़क किनारे सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनी हुई मजार को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया गया.
मजार को पूरी तरह से जमींदोज करने के बाद इसके मलबे को ट्रॉली में भरवाकर मौके से हटवा दिया गया. भारी पुलिस की मौजूदगी में किसी ने कोई विरोध-प्रदर्शन नहीं किया. सबकुछ शांतिपूर्ण तरीके से निपट गया. मजार सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से बनाई गई थी. इसे हटाने के लिए पूर्व में ही निर्देश दिया चुका था.
राजस्व निरीक्षक विजयपाल सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी के निर्देशन में मजार पर कार्रवाई के लिए राजस्व विभाग की एक टीम गठित की गई थी. जिसके बाद टीम के द्वारा भवालपुर बांसली मार्ग पर मौके पर आकर सरकारी सड़क पर बनी हुई इस मजार की नाप तोल कराकर मौके से हटवा दिया गया.