प्रयागराज : नाबालिग दलित लड़की को बनाने चाहते थे आतंकी, धर्म परिवर्तन के लिए ले गए केरल, महिला और युवक गिरफ्तार
सांकेतिक तस्वीर


प्रयागराज :  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग दलित लड़की का अपहरण करके उसे केरल के त्रिशूर इलाके ले जाया गया. जहां उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसे आतंक की फैक्ट्री में ढ़केल दिया गया. धर्म परिवर्तन के बाद नाबालिग को 'जिहादी आतंकी' के रूप में तैयार किया जाना था. हालांकि ये सब होने से वह बच गई.

बता दें कि पीड़िता के मां ने 28 जून को प्रयागराज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस शिकायत में उसने बताया कि गांव की रहने वाली दरकशा बानो नाम की महिला पैसों का लालच देकर लड़की का धर्म परिवर्तन कराने के लिए केरल ले गई. इससे पहले मोहम्मद कैफ नाम के शख्स ने दरकशा और नाबालिग लड़की को प्रयागराज जंक्शन छोड़ने गया था. जिसमे मोहम्मद कैफ भी पूरी तरह दरकशा के साथ मिला हुआ था. 

पुलिस के मुताबिक, केरल पहुंचने पर नाबालिग पीड़िता पर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया गया. इतना ही नहीं आरोपियों ने उसे जिहाद के लिए भी उकसाया. पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भागकर केरल जंक्शन पहुंची, जहां सीडब्ल्यूसी की मदद से उसको वापस केरल से प्रयागराज के फूलपुर लाया गया.

फिलहाल, इस पूरे मामले में आरोपी दरकशा बानो और मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि दरकशा पूर्व में भी कई नाबालिगों को देश विरोधी और आतंकी गतिविधियों में लिप्त संगठनों के सुपुर्द कर चुकी है.

डीसीपी गंगा नगर, कुलदीप सिंह गुणावत के अनुसार, कहकशा की गतिविधियों को लेकर गहनता से जांच की जा रही है. तीन टीमें जांच के लिए लगाई गईं हैं. जिन और लोगों की संलिप्तता पाई जाएगी उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

विधानसभा से असंबद्ध किए गए सपा से निकाले गए राकेश प्रताप,अभय सिंह और मनोज पांडे राकेश प्रताप, विधायकी बरकरार

विधानसभा से असंबद्ध किए गए सपा से निकाले गए राकेश प्रताप,अभय सिंह और मनोज पांडे राकेश प्रताप, विधायकी बरकरार ..

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने क्रॉस वोटिंग करने वाले सपा के तीन विधायकों में अभय सिंह, मनोज ......