लखनऊ : बैंक का कर्ज नहीं भर पाने पर कपड़ा व्यापारी ने पत्नी और बेटी के साथ खाया जहर, तीनों की मौत
चौक थाना क्षेत्र के अशरफाबाद में रहने वाले शोभित रस्तोगी, पत्नी सुचिता और 16 साल की बेटी की अचानक मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है.


लखनऊ : राजधानी लखनऊ के चौक इलाके में एक कपड़ा व्यापारी ने पत्नी, बेटी के साथ खुद को मौत को गले लगा ला लिया है. बताया जा रहा है कर्ज के तले दबे व्यापारी ने अपने फ्लैट में पत्नी और बेटी के साथ जहर खा लिया. सभी को इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया. जहां तीनों की मौत हो गई. चौक थाना क्षेत्र के अशरफाबाद में रहने वाले शोभित रस्तोगी, पत्नी सुचिता और 16 साल की बेटी की अचानक मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है.

पुलिस ने पुष्टि की है कि मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. एक पेज के इस सुसाइड नोट में बैंक लोन नहीं भर पाने और पैसा खत्म होने का जिक्र किया गया है. शोभित कपड़े की दुकान चलाते थे और आर्थिक कारण से उन्होंने परिवार के साथ जान दे दी है. मामला नक्खास स्थित अशरफाबाद इलाके की है.

बता दें कि बीते दिनों हरियाणा के पंचकुला से ऐसा ही एक मामला सामने आया था. यहां देहरादून के एक परिवार के सात सदस्यों ने कार के अंदर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इस केस में भी पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला थी, जिसमें भारी कर्ज का जिक्र था. मरने से पहले परिवार के मुखिया प्रवीण मित्तल ने एक चश्मदीद को बताया भी था कि, 'हम सभी ने जहर खा लिया है और 5 मिनट बाद मेरी भी मौत हो जाएगी, कर्ज सबसे बड़ी वजह है.'

मृतकों में कारोबारी प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी, माता-पिता, दो बेटियां और एक बेटा शामिल थे. प्रवीण एक समय में स्क्रैप के बड़े कारोबारी थे, लेकिन धीरे-धीरे उनका कारोबार कर्ज के बोझ तले दबता चला गया जिसके बाद परिवार ने ये बड़ा कदम उठाया है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

विधानसभा से असंबद्ध किए गए सपा से निकाले गए राकेश प्रताप,अभय सिंह और मनोज पांडे राकेश प्रताप, विधायकी बरकरार

विधानसभा से असंबद्ध किए गए सपा से निकाले गए राकेश प्रताप,अभय सिंह और मनोज पांडे राकेश प्रताप, विधायकी बरकरार ..

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने क्रॉस वोटिंग करने वाले सपा के तीन विधायकों में अभय सिंह, मनोज ......