संभल : उत्तर प्रदेश के संभल जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति और दो मासूम बच्चों की हत्या की साजिश रची. आरोप है कि महिला न केवल अपने पति को रास्ते से हटाना चाहती थी, बल्कि उसके दो छोटे बच्चों को भी मारने का प्लान बना चुकी थी. पुलिस ने इस मामले में महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना बहजोई थाना क्षेत्र की है. यहां के रहने वाले गोपाल मिश्रा ने पुलिस से शिकायत में कहा कि उसकी पत्नी नैना का आशुतोष नाम के युवक से अफेयर है. इसी को लेकर नैना ने पति और बच्चों को मारने की साजिश रची.
पुलिस के अनुसार, पहली वारदात 30 जून की रात को हुई, जब नैना और आशुतोष ने मिलकर गोपाल और उसके दो बच्चों को दूध में मिलाकर जहर दे दिया, लेकिन सौभाग्य से परिवार के सभी सदस्य बच गए.
पहले प्रयास के बाद दोनों ने 2 और 3 जुलाई की दरम्यानी रात दूसरी कोशिश की. जब गोपाल सो रहा था, तब नैना और आशुतोष ने उस पर चाकू से हमला किया. गोपाल किसी तरह बच निकला और शोर मचाया, जिससे आरोपी मौके से फरार हो गए.
इसके बाद इस मामले की शिकायत गोपाल ने पुलिस से की. बहजोई थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और महिला नैना शर्मा और उसके प्रेमी आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया. SHO हरीश कुमार के अनुसार, दोनों के खिलाफ हत्या की कोशिश और साजिश रचने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.